Nail Biting Match In Ranji Trophy 2024 Karnataka Collapsed Under 53 Runs Gujarat Won By 6 Runs

Ranji Trophy 2024: भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय रणजी ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है। उसी के तहत बीते दिन कर्नाटक और गुजरात के बीच रोमांचक मुकाबला समाप्त हुआ। इस (Ranji Trophy 2024) मैच को गुजरात ने महज 6 रनों के छोटे अंतर से जीत लिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो गुजरात की दूसरी पारी 219 रनों पर समाप्त हुई। उन्होंने कर्नाटक के सामने 110 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली यह टीम 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गुजरात की ओर से एक घातक स्पिनर ने सात विकेट अपने नाम किए। वो स्पिनर कौन था, आइए विस्तार से जानते हैं।

Ranji Trophy 2024 का सबसे रोमांचक मुकाबला

Ranji Trophy 2024
Ranji Trophy 2024

शुक्रवार, 12 जनवरी को कर्नाटक और गुजरात रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी। इस मैच की अगर बात करें तो कर्नाटक की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलते हुए गुजरात की टीम ने पहली पारी में 264 रन बनाए। इसके जवाब में कर्नाटक की पहली पारी 374 रनों पर समाप्त हुई। उन्हें 110 रनों की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में गुजरात की पूरी टीम 219 रन बनाकर ढेर हो गई। कर्नाटक को जीत के लिए 110 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में वह दूसरी पारी में 103 रन बनाकर 6 रनों से मैच हार गई।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल से पहले इन खिलाड़ियों पर बीच मैदान पर रोहित शर्मा ने दिखाया है गुस्सा

गुजरात के मिस्ट्री स्पिनर ने मचाया कोहराम

Siddharth Desai
Siddharth Desai

टीम इंडिया में जल्द एक ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी की एंट्री होने जा रही है, जो विरोधी टीम के बल्लेबाजों को अपने इशारे पर नचाना जानता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं गुजरात की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले करिश्माई स्पिनर सिद्धार्थ देसाई की, जिसने रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में कोहराम मचा दिया। इस 23 वर्षीय क्रिकेटर ने कर्नाटक के खिलाफ दूसरी पारी में 13 ओवर में महज 42 रन देकर 7 विकेट चटकाए। बता दें कि उन्होंने पहली पारी में भी दो विकेट हासिल किए थे।

 

ब्रेकिंग: रोहित शर्मा ने छोड़ी मुंबई इंडियंस, ट्विटर पर भी किया अनफॉलो

"