NAM vs CAN: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2025 का सातवां मुकाबला कनाडा और नामीबिया के बीच विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मुकाबले में एक खिलाड़ी को जिस तरह से अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए देखा गया, उसे देखकर मैदान में मौजूद सभी लोग हक्के-बक्के रह गए. अपनी टीम को हारता देख इस खिलाड़ी ने कमाल का जज्बा दिखाया और एक हाथ से ही बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी. इसके बाद हर तरफ इस खिलाड़ी की तारीफ हो रही है.
NAM vs CAN: खिलाड़ी ने की एक हाथ से बल्लेबाजी
नामीबिया और कनाडा (NAM vs CAN) के बीच हुए मुकाबले में जब कर्नाटक की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना चुकी थी, तब क्रिज पर पी कुमार मौजूद थे जिन्होंने अपनी टीम को हारता देख अचानक एक हाथ से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया लेकिन नामीबिया के गेंदबाज की जबरदस्त यॉर्कर ने उनकी गिल्लियां उड़ा दी. इसके बाद यह मुकाबला पूरी तरह से नामीबिया के पक्ष में चला गया. इस मुकाबले में कनाडा की टीम को हारता देख क्रिज पर मौजूद खिलाड़ी ने गुस्से में बल्ले को मैदान पर ही फेंक दिया.
12 रन से जीती नामीबिया
इस मुकाबले (NAM vs CAN) की अगर बात करें तो नामीबिया की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उनके लिए यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम ने 186 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में कर्नाटक की टीम 154 रन पर ही सिमट गई, जहां डीएलएस मेथड से 12 रन से नामीबिया ने इस मुकाबले को जीत लिया. ओपनिंग बल्लेबाज के आउट होने के बाद नामीबिया के मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ियों ने टीम के लिए एक मजबूत पारी खेली जहां निकोल लॉफ्टी इटाँन को प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुना गया.
ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट में देखा जाए तो कनाडा (NAM vs CAN) की टीम ने अब तक 15 मैच खेले हैं जिसमें से 9 मैंचो में जीत मिली है. वही चार मैंचो में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर नामीबिया ने अब तक 19 मैच खेले हैं जिसमें 6 में जीत और 13 में हार का सामना करना पड़ा है. कनाडा की टीम तीसरे स्थान पर वही नामीबिया की टीम छठे स्थान पर है. इस टूर्नामेंट में कनाडा की अगुवाई निकोलस किरटन और नामीबिया की कप्तानी गेरहार्ड इरासमस के हाथों है.
Read Also: एबी डीविलियर्स ने खोया अपना आपा, 12 छक्कों और 10 चौकों के साथ गेंदबाजों को दिन में दिखाए तारे