Ipl 2023: हवा में गेंद, पीछे मुड़कर लगाई दौड़,फिर जबरदस्त डाइव, इस नए खिलाड़ी के हाथों आउट होकर साह को भी नहीं हुआ यकीन
IPL 2023: हवा में गेंद, पीछे मुड़कर लगाई दौड़,फिर जबरदस्त डाइव, इस नए खिलाड़ी के हाथों आउट होकर साह को भी नहीं हुआ यकीन

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज दो मैच होने जा रहे हैं। पहला मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच है। गुजरात टाइटंस की टीम लगातार तीसरी जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरी हैं। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की कोशिश दूसरी जीत हासिल करना चाहेगी। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। टीम ने शुरुआत भी अच्छी की है। लेकिन, सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा जल्दी ही आउट हो गए, नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) ने उनका एक शानदार कैच लिया।

नारायण ने लिया गजब का कैच

Ipl 2023: हवा में गेंद, पीछे मुड़कर लगाई दौड़,फिर जबरदस्त डाइव, इस नए खिलाड़ी के हाथों आउट होकर साह को भी नहीं हुआ यकीन
Ipl 2023: हवा में गेंद, पीछे मुड़कर लगाई दौड़,फिर जबरदस्त डाइव, इस नए खिलाड़ी के हाथों आउट होकर साह को भी नहीं हुआ यकीन

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आए गुजरात के सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत ठीक-ठाक की थी। लेकिन, थोड़ी सी देर के बाद रन रेट बढ़ाने के लिए ओपनर ऋद्धिमान साहा थोड़ी सी जल्दबाजी कर गए। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की भी साझेदार नहीं कर पाए। ऋद्धिमान साहा नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) को अपना विकेट दे बैठे थे।

आपको बताते चलें कि नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) ने यह इस मैच का ही सबसे बेहतरीन कैच लिया है। टीम का स्कोर उस वक्त 33 रनों तक ही पहुंचा था, वहीं साहा ने सुनील नारायण की बॉल पर एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन, गेंद में उठ खड़ी हुई। जिसके बाद नारायण जगदीसन ने भागते हुए बेहतरीन कैच लिया।

मैच में दोनों टीमों की स्थिति

Ipl 2023: हवा में गेंद, पीछे मुड़कर लगाई दौड़,फिर जबरदस्त डाइव, इस नए खिलाड़ी के हाथों आउट होकर साह को भी नहीं हुआ यकीन
Ipl 2023: हवा में गेंद, पीछे मुड़कर लगाई दौड़,फिर जबरदस्त डाइव, इस नए खिलाड़ी के हाथों आउट होकर साह को भी नहीं हुआ यकीन

इस मैच में गुजरात टाइटंस ने आज ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल को टीम में शामिल किया है। वहीं इस मैच में जोशुआ लिटिल, जयंत यादव, मोहित शर्मा, मैथ्यू वेड और श्रीकर भरत को सबस्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया है।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने आज रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। इस मैच में मनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर और डेविड विसे को सबस्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया है।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- वीरेंद्र सहवाग ने टीवी के सामने कर डाली डेविड वॉर्नर की बेइज्जती, बोले तुम आईपीएल खेलना छोड़ दो

वर्ल्ड कप 2023 से पहले IPL ने दिया टीम इंडिया को बड़ा दर्द, चोटिल हुआ सबसे घातक गेंदबाज, BCCI की बढ़ी मुसीबतें