50 ओवर के खेल को एकदिवसीय क्रिकेट फॉर्मेंट कहा जाता है। इस फॉर्मेट की शुरुआत 1975 से हुई थी इससे पहले केवल टेस्ट मैच खेले जाते थे। एकदिवसीय फॉर्मेट के आ जाने से टेस्ट की लोकप्रियता में जहां कमी आई, वहीं एकदिवसीय फॉर्मेट के कारण क्रिकेट को बहुत ज्यादा पब्लिक मिली। अब इसका पूरा प्रारूप बदल चुका है, पहले एकदिवसीय मैच में शतक मारना बहुत मुश्किल हुआ करता था।
लेकिन अब कुछ बल्लेबाज दोहरा शतक मिनटों में मार जाते हैं। जिसके कारण से लोगों की क्रिकेट में रुचि ओर ज्यादा बढ़ती जा रही है। दोहरा शतक लगाने का नाम आए और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पीछे रह जाए, ऐसा कभी हो नहीं सकता। लेकिन क्या आप जानते हैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से भी ज्यादा रन एक खिलाड़ी बना चुका है।
चेन्नई के इस खिलाड़ी ने ठोका सबसे बड़ा दोहरा शतक

आपको बताते चले कि आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले नारायण जगदीशन ने एक बार वनडे फॉर्मेट में ऐसा दोहरा शतक लगाया। जिनका रिकॉर्ड आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। हालांकि हाल ही में दोहरा शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ भी उनसे पीछे रह गए हैं। उनकी इस मैच के बल्लेबाजी तमाम क्रिकेट प्रेमियों को याद रहेगी, जब उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी पीछे छोड़ दिया था।
वास्तव में नारायण जगदीशन तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 50 ओवर के फॉर्मेट में अपना दोहरा शतक पूरा किया और उन्होंने ना सिर्फ अपना दोहरा शतक पूरा किया, बल्कि 300 रनों से केवल 23 रन पीछे रह गए थे। यानी कि उन्होंने इस पारी में 277 रन बनाए और यह अपने आप में बहुत बड़ा कीर्तिमान हैं और उनका नाम एकदिवसीय फॉर्मेट में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया।
रोहित शर्मा ने भी ठोके हैं तीन दोहरे शतक

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय ओडीआई फॉर्मेट में सबसे पहला दोहरा शतक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लगाया था। यह दोहरा शतक 24 फरवरी 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में उन्होंने ठोका था। वहीं उनके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेंगलुरु के ही ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ सनसनी मचा दी थी। इसके बाद रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में एक ओर दोहरा शतक जड़कर इतिहास का सबसे विशाल स्कोर बनाया। उस दौरान उन्होंने 264 रन ठोके। इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान ने वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पंजाब के मोहाली में दोहरा शतक जड़ कर यशस्वी कीर्तिमान स्थापित किया था।
इसे भी पढ़ें:- इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने IPL खेलने के लिए छोड़ा पाकिस्तान, अगले साल इस टीम से खेलेगा क्रिकेट
‘ये तो गलती करेंगे ही…’, स्वार्थी कप्तान निकले हार्दिक पांड्या, युवाओं पर सीधे फोड़ा हार का ठीकरा