Naseem Shah Out Of Three Matches Of World Cup 2023 Due To Injury

Naseem Shah: आगामी एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। दोनों टीमों को मेजबान होने के नाते ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं, वर्ल्ड कप 2023 को भी अब अधिक समय शेष नहीं हैं। वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इनमें से पांच टीमें भारत, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश एशिया कप में भी खेलेंगे। ऐसे में इन सभी टीमों के पास वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का अच्छा मौका होगा। हालांकि, इस अहम टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तानी टीम को बड़ा झटका लगा है। उनका धाकड़ तेज गेंदबाज एक विदेशी लीग के दौरान चोटिल हो गया है।

पाकिस्तान का यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

Naseem Shah
Naseem Shah

पाकिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज और उसके बाद खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान किया था, जिसमें युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) का नाम भी शामिल था। मगर अब पाकिस्तान के लिए एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है। उनके स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल हो गए हैं।

नसीम की इस चोट के बारे में अभी अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार यह चोट अधिक गंभीर नहीं है। मगर ऐतिहातन उन्हें कुछ समय के लिए गेंदबाजी से ब्रेक लेना होगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नसीम अफगानिस्तान के खिलाफ 22 अगस्त से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, टूर्नामेंट से हुआ बाहर

LPL खेलने के दौरान हुए चोटिल

पाकिस्तान का सबसे खतरनाक गेंदबाज हुआ एशिया कप 2023 से बाहर, रोहित-कोहली को कर चुका है क्लीन बोल्ड 
Naseem Shah

लंका प्रीमियर लीग 2023 में नसीम शाह कोलंबो स्ट्राइकर्स की टीम का हिस्सा रहे। वे कोलंबो के लिए लीग स्टेज का आखिरी मैच खेलने मैदान पर नहीं उतरे, जो कि एक करो या मरो का मुकाबला था। नसीम को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के फैसले पर टीम मैनेजमेंट पर काफी सवाल उठे।

मैच की बात करें, तो गॉल टाइटन्स के खिलाफ इस मुकाबले में कोलंबो स्ट्राइकर्स की टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। मैच के बाद खबर सामने आई कि नसीम शाह के कंधे में चोट लगी है, जिसके कारण वे इस मुकाबले में नहीं खेल सके। नसीम अगर चोट के चलते क्रिकेट से दूर होते हैं, तो यह बाबर आज़म और उनकी सेना के लिए बेहद ही बुरी खबर होगी।

बेहतरीन रहा है नसीम का प्रदर्शन

Naseem Shah
Naseem Shah

नसीम शाह ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में खुद को मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में स्थापित कर लिया है। खासतौर पर वनडे में उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। वे इस समय भी गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। एलपीएल 2023 में उन्होंने 7 मुकाबलों में 10 विकेट अपने नाम किए। वहीं, उनके अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें, तो 17 टेस्ट मैचों में वे 51 विकेट, 19 टी20 में 15 विकेट और महज 8 वनडे मैचों में 23 विकेट चटका चुके हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: नेट्स में बुमराह ने की मुंहफोड़ और टांगतोड़ गेंदबाजी, अपने ही बल्लेबाजों को किया बुरी तरह घायल

"