Vijay Shankar:इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं। इसमें पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ के बीच में हो रहा है जिनका प्रदर्शन इस साल आईपीएल में अभी तक बेहद शानदार रहा है। इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन उनकी शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। दरअसल उसके सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए लेकिन दूसरे छोर पर रिद्धिमान साहा लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि उसके बाद साहा भी 47 रन बना कर पवेलियन लौट गए। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक को अपना पहला विकेट मिला जिसे उन्होंने विजय शंकर (Vijay Shankar) को बोल्ड कर के लिया।
शुभमन गिल सस्ते में लौटे पवेलियन
लखनऊ और गुजरात टाइटंस के बीच चल रहे मुकाबले में गुजरात की टीम की शुरुआत काफी खराब रही है और शुरुआत से ही वह कई विकेट गवां चुके हैं जिसके कारण वह बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर नहीं हो पा रही है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक अपना दूसरा मुकाबला खेलते नजर आ रहे हैं और अपने दूसरे ही मुकाबले में उन्होंने अपनी रफ्तार से गुजरात के बल्लेबाज विजय शंकर (Vijay Shankar) को ढेर कर दिया। आइए दिखाते हैं वीडियो में कैसे विजय शंकर को उन्होंने अपनी रफ्तार से ऐसा बोल्ड किया कि गुजरात के खेमे में खलबली मच गई।
विजय शंकर को नवीन ने बोल्ड करके किया चलता
गुजरात टाइटंस और लखनऊ के बीच चल रहे मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन ने 15वें ओवर में विजय शंकर (Vijay Shankar) को ऐसा बोल्ड किया है कि यह आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद साबित हो सकती है। विजय शंकर इस मुकाबले में 12 गेंदों में सिर्फ 10 रन ही बना सके और जैसे ही नवीन ने उन्हें बोल्ड किया उसके बाद वह बहुत शानदार तरीके से इस विकेट का जश्न भी मनाते नजर आए क्योंकि यह उनके आईपीएल करियर का पहला विकेट था। उनकी शानदार गेंदबाजी से लखनऊ के कप्तान केएल राहुल भी खुशी से झूम उठे हैं और वह उन्हें गले लगाते नजर आए क्योंकि उन्हें भी इस बात का अंदाजा था कि विजय शंकर उनकी टीम के लिए घातक साबित हो सकते थे।
नवीन उल हक़ ने घातक गेंद से किया शंकर को बोल्ड देखे वीडियो
— ipl (@ipl707066) April 22, 2023