IPL 2023: आईपीएल में लागू होगा अब नया नियम, पल भर में बदलेगा मैच, नहीं कर पाएगा कोई अंपायर बाईमानी∼
विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन को शुरू होने में अभी लगभग एक महीने से भी कम वक्त बचा हुआ है। ये लीग हमेशा फैंस और क्रिकेटर्स के लिए कुछ विशेष और नया लेकर आती है जिससे लोगों को मैच में ओर भी अधिक आनंद आता है। इसी कड़ी में आईपीएल के इस नए सीजन में रिव्यू लेने का सिस्टम भी बदलने वाला है और आईपीएल में अब टीमें वाइड या फिर नो बॉल के लिए भी अपना रिव्यू ले सकेंगे। फैंस के लिए ये बहुत उत्सुकता भरा क्षण हैं।
आ गया नया रिव्यू सिस्टम
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक आईपीएल (IPL) में अब प्लेयर नो बॉल या वाइड बॉल पर भी डीआरएस का प्रयोग कर सकेंगे। जैसे किसी बल्लेबाज के पीछे से बॉल निकली और अंपायर को लगा कि बॉल किसी हिस्से को छूकर पीछे गई और अंपायर ने वाइड नहीं दी तो क्रीज पर खड़ा बल्लेबाज इस पर रिव्यु ले सकेंगे। यदि रिव्यु सही हुआ तो रिव्यु आगे मैच में बचा रहेगा नहीं तो यह बेकार हो जाएगा।
बता दें कि आईपीएल (IPL) में इस नियम के तहत केवल बल्लेबाज ही नहीं बल्कि गेंदबाज को भी फायदा होगा। किसी मैच के दौरान यदि अंपायर किसी बॉल को वाइड करार दे देता है और बॉलर को लगता है कि वो बॉल सीमा रेखा के अंदर ही थी तो वह भी रिव्यू ले सकता है ऐसे में यदि वह सही साबित होता है तो यह बॉल डॉट हो जाएगी और विरोधी टीम का एक रन भी कम हो जाएगा। गेंदबाज के लिए यही चीज नो बॉल पर भी लागू होगी।
हरमनप्रीत कौर ने पहली बार उठाया इसका लाभ
गौरतलब है कि नो बॉल तथा वाइड के लिए डीआरएस लेने का नियम पहले ही वुमेंस आईपीएल यानि की WPL में लागू हो चुका है। इसका पहली बार उपयोग भी मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कर लिया है, कौर ने गुजरात जायंट्स के विरुद्ध खेले गए मैच में अंपायर द्वारा वाइड देने के फैसले को चेलैंज किया और इसके बाद में अंपायर को अपना फैसला भी बदलना पड़ा था। वहीं अब इसी नियम के साथ आईपीएल में खिलाड़ी मैदान में उतरने वाले हैं और फैंस भी ये देखने के लिए बेताब रहेंगे। क्योंकि कई बार देखा गया है कि अंपायर के गलत फैसले के कारण टीम मैच हार जाती है, तो अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है।
इसे भी पढ़ें:- WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने कर डाली विराट कोहली की टीम की कुटाई, तो फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन