New Rules Implemented In Ipl 2024, Know Which Team Can Benefit In Csk Vs Rcb Match

CSK vs RCB : इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें संस्करण की शुरुआत होने में कुछ घंटों का ही समय शेष रह गया है,22 मार्च को चेन्नई में चेपाक के मैदान में खेले जाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB) के मुकाबले के साथ ही आईपीएल 2024 की शुरुआत हो जाएगी। इस सीजन के शुरुआत के साथ ही आईपीएल के कुछ नियमों में बदलाव हुए है। इस खबर के माध्यम से हम आपको उन दोनों नियमों के बारें में विस्तार से बताने वाले है,जो आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मुकाबले में लागू होंगे।

CSK vs RCB : आईपीएल के नियमों में हुआ बदलाव

Csk Vs Rcb
Csk Vs Rcb

22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ ही आईपीएल 2024 का आगाज हो जाएगा। इस बीच आईपीएल से ठीक पहले बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के नियमों में बदलाव किए गए है। इनमे सबसे बड़ा बदलाव बॉउन्सर गेंदों के नियमों को को लेकर हुआ है।

पुराने नियमों के अनुसार एक गेंदबाज ओवर में केवल 1 बॉउन्सर गेंद डाल सकता है लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में इन नियमों का संशोधन हुआ है अब 2 बॉउन्सर गेंद फेंकने की छूट दी गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक ही बॉउन्सर फेंकने के नियम है,आईपीएल से पहले इस नियम को भारत की घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : पिछले 5 सालों में BJP की इज्जत को तार-तार कर चुके हैं ये 3 नेता, फिर भी पार्टी में कर रहे हैं राज

स्मार्ट रिव्यू सिस्टम भी हुआ लागू

(Csk Vs Rcb)
(Csk Vs Rcb)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एक ओवर में डबल बॉउन्सर फेंकने के नियम के साथ ही स्मार्ट रिव्यू सिस्टम भी लागू हो जाएगा। यह नियम भी चर्चा का विषय बना हुआ है,मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब टीवी अंपायर हॉक-आई ऑपरेटर के साथ ही बैठेंगे,इससे उन्हे निर्णय देने में आसानी रहेगी। पहले टीवी अंपायर और हॉक-आई ऑपरेटर के बीच में प्रसारण डायरेक्टर की भूमिका बहुत अहम होती थी लेकिन इस नियम के आने के बाद अब उनकी भूमिका समाप्त हो जाएगी।

इस नियम के आने के बाद अब हॉक-आई ऑपरेटर और टीवी अंपायर एक कमरें में साथ बैठेंगे और स्मार्ट रीप्ले सिस्टम और हॉक आई के हाई स्पीड कैमरों से मिलने वाली तस्वीरों से टीवी अंपायर को  ज्यादा विजुअल देखने को मिलेंगे जिससे उन्हे निर्णय देने में आसानी होगी। वहीं फैंस का यह मानना है की दो बाउंसर गेंद फेंकने के नियम आने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (CSK vs RCB) के मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाजों को ज्यादा फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें ; IPL 2024 में आते ही फ्लॉप हो जाएंगे ये 5 विदेशी धुरंधर, फ्रेंचाईजी ने खरीदकर पैसों में लगा डाली आग

"