New-Test-Captain-Of-Team-India-Decided-After-Rohit-Sharma-Not-Bumrah-This-Young-Player-Will-Take-The-Responsibility

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसके बाद माना जा सकता है कि टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा संन्यास ले सकते है। जिसके चलते सवाल उठ रहे है कि टेस्ट क्रिकेट में हिटमैन के बाद भारतीय टीम की कमान कौन संभालेगा। ऐसे में अब खबर आ रही है कि भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान मिल गया है। आपके बता दें, ये जिम्मेदारी स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नहीं बल्कि टीम के इस युवा खिलाड़ी को सौंपी गई है।

Team India को मिला नया टेस्ट कप्तान!

Team India
Team India

हाल ही में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत के लिए बेहद अहम है। जिसकी वजह यह है कि भारत के सीनियर खिलाड़ी रिटायर हो सकते हैं। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और अश्विन जैसे दिग्गजों खिलाड़ियों का नाम शामिल है। अगर हिटमैन इस सीरीज के बाद रिटायर होते हैं तो भारत को नए कप्तान की जरूरत होगी। टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर है। ऐसे में माना जा रहा है कि शुभमन गिल रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट कप्तान बन सकते है।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट के दौरान तीन खिलाड़ियों का बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले किया संन्यास का ऐलान

पहले भी संभाल चुके है कप्तान की जिम्मेदारी

Team India
Team India

25 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन भी रोहित के बाद अगले टेस्ट बनने की रेस में हैं। गिल को मौजूदा दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दौर में भारत ए की कप्तानी सौंपी गई थी, जिसमें अनुभवी भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल भी थे। इससे यह भी संकेत मिलता है कि उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। गिल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी भारत की कप्तानी की।

वह श्रीलंका में टी20 और वनडे सीरीज में उप-कप्तान भी थे। अगर गिल टेस्ट में बल्ले से अपना फॉर्म जारी रखने में कामयाब रहे तो रोहित शर्मा के बाद अगले टेस्ट कप्तान बन सकते हैं।

ऐसा रहा टेस्ट करियर

Team India
Team India

शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के एक उभरते हुए प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में शानदार प्रदर्शन किया है। उनका टेस्ट करियर 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से शुरू हुआ था, जहां उन्होंने अपनी उत्कृष्ट बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। 2021 में ब्रिस्बेन टेस्ट (गाबा) में भारत की ऐतिहासिक जीत में शुभमन गिल ने 91 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसने भारत को सीरीज 2-1 से जीतने में मदद की।

आपको बता दें, गिल ने अबतक टेस्ट क्रिकेट में 18 से ज्यादा मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाए है। इसी के साथ ही गिल ने फरवरी 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जमाया है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीन भारतीय खिलाड़ियों की जगह पक्की, जय शाह भी नहीं कर सकते बाहर