New-Vice-Captain-Named-For-Sa-Odi-Series

SA ODI Series : जब पिछली सीरीज में एक भी जीत हाथ नहीं लगी, तो सवाल उठने लाजमी थे। अब एक नई रणनीति के साथ टीम घर वापसी कर रही है-इस बार बोर्ड ने एक अनुभवी बल्लेबाज़ को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। कप्तान अपनी जगह कायम है, लेकिन इस बार डगआउट से लेकर ड्रेसिंग रूम तक एक नया नाम रणनीति की धुरी बनने जा रहा है। क्या यह बदलाव टीम को जीत की राह पर लौटा पाएगा?

SA ODI Series में नई उपकप्तानी से मजबूत होगा नेतृत्व

Sa Odi Series

दरअसल हम जिस साउथ अफ्रीका ODI सीरीज (SA ODI Series) की बात कर रहे हैं वो दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच 11 से 17 जून तकक खेला जाना है, जिसके लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

SA ODI Series के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज हैं, लेकिन 32 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी शेमाइन कैंपबेल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ कैंपबेल लंबे समय से टीम का हिस्सा रही हैं और अब उन्हें रणनीतिक फैसलों में अहम भूमिका निभाने का मौका मिलेगा।

शेमाइन कैंपबेल (Shemaine Campbelle)  ने 128 एकदिनी मैच खेले हैं और 57.99 की स्ट्राइक रेट से 1853 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है, उनका सर्वोच्च स्कोर 105 रन है, इसके अलावा उन्होंने 21 विकेट भी लिए हैं।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 खत्म होते ही ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ा भारत, अब विदेश में खेलेंगे क्रिकेट’

केवल एक बदलाव, ऑलराउंडर की वापसी

साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे की टीम में केवल एक बदलाव किया गया है-शिनेल हेनरी को चेरी-एन फ्रेजर की जगह शामिल किया गया है। हेनरी एक उपयोगी ऑलराउंडर हैं और उनकी वापसी से टीम को संतुलन मिलेगा।

घरेलू दर्शकों के सामने वापसी की उम्मीद

पिछले इंग्लैंड दौरे पर वेस्टइंडीज महिला टीम को वनडे और टी20 में सभी छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। अब जब सीरीज बारबाडोस ओवल में खेली जा रही है, तो टीम को घरेलू परिस्थितियों और दर्शकों का साथ मिलने की उम्मीद है।

टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि अनुभवी खिलाड़ियों और घरेलू माहौल का मिला-जुला असर टीम के प्रदर्शन में सुधार लाएगा। खिलाड़ियों की फिटनेस और फील्डिंग पर भी खास ध्यान दिया गया है, ताकि हर विभाग में मजबूती नजर आए।

SA ODI Series के लिए वेस्टइंडीज की टीम

हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल (उप-कप्तान),आलियाह एलेन,जहज़ारा क्लैक्सटन, एफी फ्लेचर, शकीबा गजनबी,जनीलिया ग्लासगो,रियालिआना ग्रिमोंड,शिनेल हेनरी,ज़ैदा जेम्स, किआना जोसेफ, मैंडी मंगरु,अश्मिनी मुनिसार, करिश्मा रामहरक,स्टेफनी टेलर।

यह भी पढ़ें-हर टूर्नामेंट में 40 लड़कियों के साथ संबंध बनाया है ये क्रिकेटर, अब तक 500 का आंकड़ा कर चुका है पार

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...