New Zealand Team Announced For The Test Series Against Bangladesh 23 Years Old Got Chance

New Zealand Team: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 अब एक दिलचस्प मोड़ पर आ गया है। न्यूजीलैंड (New Zealand Team) जिसने पहले चार मुकाबले जीते, वहीं आखिरी के चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से उन्हें अपना आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। उनका आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ 9 नवंबर को खेला जाएगा। बता दें कि इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी। नवंबर में इसका आयोजन किया जाएगा। बांग्लादेश इसकी मेजबानी करेगा। इस श्रंखला के लिए कीवी टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

टीम साउदी के हाथों में होगी टीम की कमान

Tim Southee
Tim Southee

न्यूजीलैंड (New Zealand Team) की टीम विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के बाद बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना होगी। इन दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। कीवी टीम की अगर बात करें तो सीनियर खिलाड़ी टिम साउदी के हाथों में टीम की कमान होगी। उनके स्क्वॉड में केन विलियमसन भी शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले ये दोनों टीमें वर्ल्ड कप 2023 से पहले तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में आमने-सामने थी। लॉकी फर्ग्युसन टीम की अगुवाई कर रहे थे जहां, न्यूजीलैंड (New Zealand Team) ने 2-1 से श्रंखला अपने नाम कर ली थी।

यह भी पढ़ें: “मैच जीतने के लिए सब कुछ करूंगा.. ” शाकीब अल हसन ने एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट करने पर दिया बड़ा बयान, कही ऐसी बात

मिचेल सैंटनर सहित इन खिलाड़ियों को मिला मौका

New Zealand Team
New Zealand Team

बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand Team) ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मिचेल सैंटनर की टीम में वापसी हुई है। बता दें कि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में खेला था। उनके अलावा 23 साल के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी रचिन रवींद्र को भी मौका मिला है। इस खिलाड़ी ने विश्व कप 2023 में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया है। उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिला है और क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट में रचिन की अपनी टीम को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया गया है। आइए एक नजर डालें न्यूजीलैंड (New Zealand Team) के स्क्वॉड के ऊपर और देखें किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।

बांग्लादेश दौरे के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand Team) का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, केन विलियमसन, विल यंग।

शार्दुल ठाकुर की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य