Nicholas pooran:आईपीएल में सोमवार की रात आरसीबी और लखनऊ के बीच में बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया जहां लखनऊ की टीम ने 213 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर लिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर आरसीबी की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था और अपने सलामी बल्लेबाजों के शानदार अर्धशतक की बदौलत आरसीबी की टीम ने 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया था लेकिन लखनऊ की टीम की तरफ से निकोलस पूरन (Nicholas pooran) ने ऐसी पारी खेली जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है। देखिए वीडियो में कैसे निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सभी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाएं और मात्र 15 गेंदों में 50 रन बना दिए।
निकोलस पूरन ने लगाया आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक

आरसीबी और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में कई ऐसे कीर्तिमान देखने को मिले जिसे देखकर सभी फैंस बेहद खुश नजर आ रहे थे। यह एक हाई स्कोरिंग मुकाबला था जिसमें आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में लखनऊ की टीम ने 1 विकेट से बाजी मार ली है। इस मुकाबले में जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन (Nicholas pooran) जिन्होंने मात्र 19 गेंदों में सात छक्कों की मदद से 62 रन बनाए और जब तक वह आउट हुए तब तक वह अपनी टीम के लिए शानदार काम कर चुके थे। आइए आपको दिखाते हैं कैसे मात्र 15 गेंदों में अर्धशतक बनाकर वह इस आईपीएल के सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
निकोलस पूरन ने लगाया 15 गेंदों में अर्धशतक देखे वीडियो
Fastest FIFTY of the season now belongs to @nicholas_47 😎
He's playing a blinder of a knock here 🔥🔥
What a turnaround this with the bat for @LucknowIPL 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/76LlGgKZaq#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/1oMIADixPh
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas pooran) के ऊपर आखिर क्यों लखनऊ ने 15 करोड़ इन्वेस्ट किए थे यह उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में करके दिखा दिया जब मैदान पर आते ही उन्होंने पहली गेंद से ही धावा बोल दिया। जिस तरह से पूरन बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर आरसीबी के गेंदबाजों की हालत खराब हो गई और इस आईपीएल में अजिंक्य रहाणे द्वारा लगाए गए 19 गेंदों में अर्धशतक को उन्होंने पीछे छोड़ते हुए मात्र 15 गेंदों में अर्धशतक बना दिया जिसके कारण उनकी टीम इस रोमांचक मुकाबले को 1 विकेट से जीतने में सफल रही। पूरन की शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।