Video: लखनऊ के इस घातक खिलाड़ी ने Sa के खिलाफ 215.79 की स्ट्राईक रेट से खेली पारी, 6 गेंदों धड़ा-धड़ कूटे 32 रन
VIDEO: लखनऊ के इस घातक खिलाड़ी ने SA के खिलाफ 215.79 की स्ट्राईक रेट से खेली पारी, 6 गेंदों धड़ा-धड़ कूटे 32 रन

आईपीएल के 16वें सीजन का आरंभ 31 मार्च से होने जा रहा है, सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट चुकी है। इसी बीच केएल राहुल वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का एक घातक बल्लेबाज विदेशों में गदर मचा रहा है। दरअसल साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच खेली जा रही टी-20 श्रंखला में दिलचस्प नजारे देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार (28 मार्च 2023) को सीरीज के तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केरीबीयन टीम के बल्लेबाज निकोलस पूरण (Nicholas Pooran) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया है।

215.79 की स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी

Video: लखनऊ के इस घातक खिलाड़ी ने Sa के खिलाफ 215.79 की स्ट्राईक रेट से खेली पारी, 6 गेंदों धड़ा-धड़ कूटे 32 रन
Video: लखनऊ के इस घातक खिलाड़ी ने Sa के खिलाफ 215.79 की स्ट्राईक रेट से खेली पारी, 6 गेंदों धड़ा-धड़ कूटे 32 रन

आपको बताते चलें कि वेस्ट इंडीज टीम के बल्लेबाज निकोलस पूरण (Nicholas Pooran) ने अपनी इस पारी में मात्र 19 गेंदों में 2 चौके और 4 आतिशी छक्के ठोक तकरीबन 215.79 की स्ट्राइक रेट से 41 रन कूट डाले। निकोलस पूरण ने सातवें ओवर में तीन छक्के लगाकर हाहाकार सा मचा दिया। वहीं पांचवें ओवर में नॉर्जे की तीसरी गेंद पर छक्का ठोक निकोलस पूरण रंग में आ चुके थे।

जैसे ही निकोलस पूरण (Nicholas Pooran) को सातवां ओवर खेलने को मिला, तो फिर उन्होंने लेग स्टंप से दूर जा रही दूसरी बॉल पर ही कड़क छक्का ठोक अपने तेवर दिखा दिए। फोर्टुइन ने जैसे ही अगली बॉल फेंकी, पहले से तैयार बैठे पूरण ने डीप स्क्वेयर लेग पर एक इतना लंबा छक्का ठोका कि स्टेडियम में बैठे हुए दर्शक भी बस देखते ही रह गए। बॉलर की पाँचवीं गेंद पर पूरण ने डीप स्क्वेयर लेग पर एक और कड़क छक्का ठोक गेंदबाज का मुंह उतार दिया।

आईपीएल में LSG से बरसाएंगे रन

Video: लखनऊ के इस घातक खिलाड़ी ने Sa के खिलाफ 215.79 की स्ट्राईक रेट से खेली पारी, 6 गेंदों धड़ा-धड़ कूटे 32 रन
Video: लखनऊ के इस घातक खिलाड़ी ने Sa के खिलाफ 215.79 की स्ट्राईक रेट से खेली पारी, 6 गेंदों धड़ा-धड़ कूटे 32 रन

गौरतलब है कि निकोलस पूरण (Nicholas Pooran) इस बार आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से जुड़े हैं। निकोलस पूरण नीलामी में 16 करोड़ रुपये खर्च कर के LSG द्वारा खरीदा गया था। फ्रेंचाइजी उनकी तूफानी पारी से इस बार गदगद जरूर होगी। LSG का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाला। वहीं लखनऊ के फैंस भी इस मैच को लेकर बहुत उत्सुक हैं। खासकर पूरण की ये बल्लेबाज देख फैंस की उत्सुकता अब सातवें आसमान पर होगी। टीम में निकोलस पूरण के आ जाने से लखनऊ की बल्लेबाजी क्रम में ओर भी मजबूती आ गई है।

यहां देखें वीडियो_

 

इसे भी पढ़ें:- वो काफी अहंकारी और घमंडी हैं, एबी डिविलियर्स ने अपने ही दोस्त विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

चिन्नास्वामी में मिले सम्मान के बाद भावुक हुए AB de Villiers, बेंगलोर के फेंस के लिए लिखा भावुक पोस्ट