Nicholas Pooran Scored So Many Runs In Just 35 Balls In Cpl 2023

Nicholas Pooran : इन दिनों वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) खेला जा रहा है,जिसके 22वें मैच में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली। निकोलस पूरन की इस पारी की चर्चा क्रिकेट फैंस बहुत तेजी से कर रहे है। निकोलस पूरन हमेशा से तेजी से रन बनने के लिए जाने जाते है,उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में जमैका तैलवाह और त्रिनबगो नाइट राइडर्स (JT vs TKR) के बीच खेला जा रहा था। इस मुकाबलें में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) त्रिनबगो नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से खेल रहे थे। आगे हम निकोलस पूरन की शानदार पारी के बारें में विस्तार से बताएंगे।

निकोलस पूरन की शानदार पारी

Nicholas Pooran
Nicholas Pooran

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने त्रिनबगो नाइट राइडर्स और जमैका तैलवाह (JT vs TKR) के बीच खेले जा रहे मुकाबलें में शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में शानदार भूमिका निभाई। उन्होंने 35 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली। निकोलस पूरन की यह शानदार पारी उस जगह खेली जहां पर बल्लेबाजी मुश्किल थी। निकोलस पूरन ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए,इस दौरान निकोलस पूरन की स्ट्राइक रेट 154.28 की रही। उनकी यह पारी ने उनकी टीम को जमैका के खिलाफ मुकाबलें में जीत हासिल करने में मददगार साबित हुई।

यह भी पढ़े,,अगर बारिश की वजह से एशिया कप 2023 का फाइनल हुआ रद्द, तो इस टीम के हाथों में थमा दी जाएगी ट्रॉफी

जानिए मैच का हाल

Cpl 2023
Jt Vs Tkr

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) के 22वें मैच में जमैका तैलवाह और त्रिनबगो नाइट राइडर्स (JT vs TKR) (Nicholas Pooran) आमने-सामने थे। त्रिनबगो की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अपनी विरोधी टीम को 20 ओवर में केवल 154 रन बनने दिए और उनके 8 विकेट भी झटके। 155 रन का पीछा करने उतरी त्रिनबगो नाइट राइडर्स की टीम ने शानदार शुरुआत किया। हालांकि उसके बाद सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन तथा किरोन पोलार्ड जल्दी आउट हो गए।

उसके बाद पिच पर बल्लेबाजी करने के लिए  के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) उतरें। इन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को अपनी टीम के झोली में डाल दिया। उनके अतिरिक्त त्रिनबगो नाइट राइडर के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptil) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन उनकी पारी निकोलस पूरन से बहुत धीमी थी।

यह भी पढ़े,,“ये सिर्फ नागिन डांस के लायक है”, श्रीलंका से हारकर एशिया कप 2023 से बाहर हुआ बांग्लादेश, तो आ गई मीम्स की बाढ़

"