आईपीएल का 16वां सीजन में हाल ही में समाप्त हुआ था और इसमें हर साल की तरह ही कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों का भी उदय हुआ। जिसमें तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल जैसे नाम भी शामिल हैं। लेकिन, इनके अलावा भी एक नाम ऐसा था जिसने अपनी पहचान तो इन खिलाड़ियों की तरह नहीं बनाई। मगर आईपीएल के इस सीजन में सीखकर बहुत कुछ गया और अब श्रीलंका में चल रहे इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) में धूम मचा रहा है। यह प्लेयर आईपीएल के दौरान चैन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा भी था और महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में इसने खूब को परिपक बनाया है।
इमर्जिंग एशिया कप में छा गया माही का चेला

आपको बताते चलें कि श्रीलंका में इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) खेला जा रहा है और इसमें सोमवार (17 जुलाई 2023) को खेले गए भारत ए की टीम और नेपाल ए की टीमों के बीच के मैच भारतीय टीम ने 9 विकेट से शानदार एकतरफा जीत हासिल की है। इस मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था और कप्तान का यही फैसला टीम पर भारी पड़ गया। पहले बैटिंग करते हुए नेपाल ए की टीम मात्र 167 रन पर ही ऑल आउट हो गई।
Emerging Asia Cup 2023: इस ऑल आउट में सबसे ज्यादा योगदान भारतीय टीम के गेंदबाज निशांत संधू का रहा, जिन्होंने बेहद की किफायती बॉलिंग करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए। बता दें कि निशांत संधू (Nishant Sandhu) आईपीएल में एमएस धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके की ओर से खेलते हैं। इस मैच में उन्होंने केवल 3.2 ओवर डाले और 14 रन देकर 4 विकेट भी अपने नाम किए। उनकी इसी शानदार प्रदर्शन के बाद एमएस धोनी की भी तारीफ़ें होने लगी हैं।
मैच का हाल

गौरतलब है कि इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) के इस मैच में नेपाल की टीम कप्तान रोहित पौडल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया और पहली पारी में पूरी टीम मात्र 167 रन ही बना पाई, भारत की ओर से निशांत संधू (Nishant Sandhu) के अलावा राजवर्धन हंगरगेकर ने भी 3 विकेट लिए। इसके बाद बल्लेबाज करने आए भारतीय ओपनरों ने बेहतरीन शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े। मैच में अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ 87 रन बनाए और साई सुदर्शन ने 58 रनों की पारी खेली। ध्रुव ने भी आखिर में 21 रनों की पारी खेली और टीम को मैच 9 विकेट से जीता दिया।
इसे भी पढ़ें:- टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप हुए गुजरात के खिलाड़ी पर मंडराया खतरा, लेना पड़ सकता है संन्यास
BCCI प्रेसीडेंट के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने गेंद से मचाई तबाही, मात्र 4 रन खर्च कर चटकाए 6 विकेट