मौजूदा समय में नीता अंबानी को कौन नहीं जानता. नीता अंबानी भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज की मालकिन नीता अंबानी अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इन दिनों मीडिया पर उनको लेकर कुछ और ही चर्चा चल रहा है. बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल हो रही है कि नीता अंबानी ने अपनी बहन ममता दलाल को घर में कामवाली बाई बना कर रखा हुआ है.
नीता अंबानी एक बेहद आलीशान और लग्जरियस लाइफ जीती हैं. जो अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है. इसके साथ ही नीता अंबानी कई महंगी चीजों का शौक रखती हैं. वह पर्स से लेकर जूते, घड़ियों का क्लेक्शन सहित सभी चीजे दुनिया के बेहतरीन ब्रैंड्स का इस्तेमाल करती हैं. बता दें कि नीता अंबानी मशहूर मॉडल भी रह चुकी हैं. वह आज भी खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ती हुई नजर आती है.
लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है कि नीता अंबानी ने अपनी बहन को घर में कामवाली बना कर रखा है. जो की बेहद हैरान कर देने वाला है. आज हम आपको इस सच्चाई के बारे में बताने जा रहे हैं कि क्या सच में नीता अंबानी ने अपनी बहन को अपने घर पर कामवाली बना कर रखा है. दरअसल कुछ दिनों पहले नीता अंबानी की बहन ममता दलाल ने नीता अंबानी का पर्स पकड़ रखा था. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी.
बहन नीता अंबानी का पर्स पकड़े ममता दलाल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग अलग-अलग तरह के कयास लगाने लगे. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि नीता अंबानी ने अपनी बहन को कामवाली बना रखा है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. आपको बता दें कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है. आज भी दोनों बहनों में काफी प्यार है और दोनों एक दूसरे का सम्मान करती हैं.