Nitish Kumar Reddy: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हाल ही में टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले एक युवा खिलाड़ी को अब एक और बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार खेल दिखा चुके इस ऑलराउंडर को अब अपनी लीडरशिप स्किल्स दिखाने का मौका मिला है। जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के उभरते सितारे नीतीश कुमार रेड्डी की (Nitish Kumar Reddy), जिन्हें कप्तान बनाने का फैसला लिया गया है।
Nitish Kumar Reddy बने नए कप्तान

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को आंध्र प्रीमियर लीग 2025 में भीमावरम बुल्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। सिर्फ 22 साल की उम्र में यह जिम्मेदारी मिलना इस बात का संकेत है कि वो न केवल बेहतरीन खिलाड़ी हैं, बल्कि उनमें एक लीडर के सारे गुण भी मौजूद हैं। वह आंध्र प्रीमियर लीग में कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं। उनसे कम उम्र में कप्तानी करने का रिकॉर्ड शेख रशीद के नाम है, जिन्हें 19 साल की उम्र में टीम की कमान सौंपी गई थी।
यह भी पढ़ें : कुत्ते से शुरू हुआ झगड़ा, इंसान की नाक तक पहुंचा, ग्रेटर नोएडा में हुई खौफनाक वारदात
8 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट
आंध्र प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 8 अगस्त से होने जा रही है, जिसमें कुल 7 टीमें भाग लेंगी – अमरावती रॉयल्स, भीमावरम बुल्स, काकीनाडा किंग्स, रॉयल्स ऑफ रायलसीमा, वाइजैक लायंस, तुंगभद्रा वॉरियर्स और विजयवाड़ा सनशाइनर्स। टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा और कुल 19 मुकाबले होंगे। सभी मैच विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 24 अगस्त को खेला जाएगा।
नीतीश कुमार रेड्डी से जुड़ी अन्य ख़बरें यहां पढ़ें
कई बड़े खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इस टूर्नामेंट में नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के अलावा हनुमा विहारी, केएस भरत, शेख रशीद, रिकी भुई और अश्विन हेब्बार जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी कप्तानी करते नजर आएंगे। लेकिन सभी की निगाहें नीतीश कुमार रेड्डी पर टिकी होंगी, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका है और अब अपनी नई टीम को चैंपियन बनाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।