Nitish rana:कोलकाता के ईडन गार्डन में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला केकेआर के साथ में हुआ जिसमें सनराइजर्स ने इस सीजन में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। इस मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को 226 रनों का विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया और बाद में केकेआर की टीम ने अपने कप्तान नीतीश राणा की शानदार पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में 205 रन ही बना सकी।
इस मुकाबले में शानदार पारी के लिए हैरी ब्रुक को मैन ऑफ द मैच चुना गया लेकिन दूसरी पारी में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने उमरान मलिक के ओवर में ओवर में 28 रन बनाकर हैदराबाद के खेमे में हलचल पैदा कर दी थी।
नीतीश राणा ने दिखाया एकतरफा संघर्ष

सनराइजर्स के खिलाफ 227 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही और 26 रनों तक कोलकाता के 3 विकेट गिर चुके थे लेकिन कप्तान नीतीश राणा(Nitish rana) ने अकेले मोर्चा संभालते हुए मात्र 41 गेंदों में शानदार 75 रन बनाए। इस पारी में सबसे रोमांचक लम्हा केकेआर के पावरप्ले के आखिरी ओवर में देखने को मिला जब अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को चौंका देने वाले उमरान मलिक गेंदबाज़ी के लिए आएं और इसी ओवर में नीतीश राणा ने अपने तेवर बदलते हुए 28 रन बना दिए।
नीतीश राणा ने बनाएं उमरान मलिक के ओवर में 28 रन

कोलकाता को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 227 रनों का लक्ष्य मिला और उसकी शुरुआत काफी धीमी रही लेकिन कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने पावर प्ले के आखिरी ओवर में मोर्चा संभाला और उमरान मलिक को उन्होंने शानदार तरीके से रन बनाया। इस ओवर की पहली गेंद पर नीतीश राणा(Nitish rana) ने शानदार चौका लगाया और उसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने छक्का लगाकर यह दिखा दिया कि इस ओवर में वह रुकने वाले नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने लगातार तीन चौके भी लगाए जिससे सनराइजर्स के खेमे में हलचल पैदा हो गई। आखिरी गेंद पर इस ओवर की छक्का लगाकर नीतीश राणा ने इसे 28 रनों का ओवर बना दिया और केकेआर की टीम इस मुकाबले में एक बार फिर से वापस आ गई। हालांकि नितीश राणा अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन उन्होंने 41 गेंदों में 75 रनों की पारी खेल कर इस लक्ष्य का पीछा जरूर शानदार तरीके से किया।
देखे वीडियो
4,6,4,4,4,6 Nitish Rana smashes Umran Malik for 28 run over #NitishRana #UmranMalik #KolkataKnightRiders #KorboLorboJeetbo #AmiKKR #SunrisersHyderabad #OrangeArmy #EdenGardens #HarryBrook #POTM pic.twitter.com/UqbP4LSQ0I
— Piyush Honey Gupta (@piyushhoney97) April 14, 2023
इसे भी पढ़ें:- हैरी ब्रूक के शतक ने ऑरेंज कैप की दौड़ में मचाई खलबली, तो पर्पल कैप के लिए राशिद-चहल में जंग, देखिए टॉप-5 की लिस्ट