Nitish Rana:आईपीएल में रविवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच में मुकाबला खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 5 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा की कप्तानी के बिना उतरी थी और सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया लेकिन पहली पारी में कोलकाता की तरफ से वेंकेटश अय्यर ने शानदार शतक लगाते हुए कोलकाता को 185 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया जिसकी बदौलत कोलकाता की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही थी लेकिन दूसरी पारी में कोलकाता के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जिससे कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा खुश नजर नहीं आए।
ईशान किशन ने खेली तेज अर्धशतकीय पारी
कोलकाता द्वारा दिए गए 186 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस को तेज शुरुआत इशान किशन ने दी जिन्होंने इस मुकाबले में मात्र 25 गेंदों में 58 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित की जगह पर मैदान में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने भी 25 गेंदों में शानदार 43 रन बनाकर अपनी लय में वापसी के संकेत दिए और मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में अपना दबदबा बनाते हुए 18वे ओवर में ही 5 विकेट गवांकर इस मुकाबले को जीत लिया। इस मुकाबले में मिली एक तरफा हार के बाद कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए।
केकेआर की हार के बाद Nitish Rana ने कहा
मुझे लगता है कि हम 15-20 रन कम थे। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उसका श्रेय पीसी भाई (पीयूष चावला) को जाता है। वेंकी के लिए बुरा लग रहा है, उसने शतक बनाया, इतना अच्छा खेला लेकिन हार के साथ समाप्त हुआ। पूरी टीम जानती है कि केकेआर के एक खिलाड़ी का यह दूसरा शतक था। हमारी तरफ से अन्य खिलाड़ी भी आगे जाकर शतक बनाएंगे। उन्होंने हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को निशाना बनाया और इसका उन्हें फायदा मिला। हम पावरप्ले में और बेहतर कर सकते थे। मैं चाहता हूं कि मेरी गेंदबाजी इकाई और अधिक प्रदर्शन करे। किसी का भी एक या दो खराब खेल हो सकता है लेकिन यह हमारे साथ लगातार हो रहा है। हम ड्रेसिंग रूम में वापस जाएंगे और इसके बारे में बात करेंगे।