No New Team Will Become Champions In Ipl 2024, All Three Teams Have Won The Title.

IPL 2024 : आईपीएल 2024 के लीग चरण समाप्त होने के बाद प्लेऑफ़ शुरू हो गया है,इस दौरान दो मुकाबले प्लेऑफ़ में भी खेले जा चुके है। जहां क्वालीफायर एक में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर केकेआर की टीम प्लेऑफ़ में पहुँच गई है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल की टीम ने एलिमिनेटर में आरसीबी को हराकर आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर कर दिया है। इसी मुकाबले के बाद फैंस के बीच यह चर्चा तेजी से हो रही है की फाइनल मुकाबले के बाद इस भी बार कोई भी नया विजेता नहीं मिल पाएगा।

IPL 2024 में नहीं मिलेगा नया विजेता

Ipl 2024
Ipl 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दो मुकाबले शेष है,पहले क्वालीफायर दो में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम भिड़ेंगी। जीतने वाली टीम केकेआर से फाइनल खेलेगी, इस दौरान इस बात की चर्चा तेजी से हो रही है की इस बार आईपीएल में भी अब नया विजेता नहीं मिलेगा। क्योंकि खिताबी दौड़ में केवल 3 टीमें ही शेष रह गई और तीनों ही टीमों ने कम से कम एक बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। आईपीएल 2024 के प्लेऑफ़ में केवल आरसीबी की टीम ही एकमात्र ऐसी टीम थी,जो अभी तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई थी।

टीमों का ऐसा रहा है आईपीएल में प्रदर्शन

Ipl 2024
Ipl 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में केकेआर ने क्वालीफायर एक में जीत के साथ ही फाइनल में जगह बना लिया है,वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) की टीम क्वालीफायर 2 में एक-दूसरे से दो-दो हाथ करते हुए नजर आएंगी। दोनों टीमों में से जीतने वाली टीम फाइनल में केकेआर से खेलेगी।

ये तीनों टीमें इस सीजन से पहले ही आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। जहां राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में पहला टाइटल अपने नाम किया था, वहीं केकेआर की टीम ने 2012 और 2014 में दो बार खिताब जीत चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2016 में चैंपियन बन चुकी है।

यह भी पढ़ें ; IPL 2025 में इन 5 बड़े खिलाड़ियों को धक्के मारकर टीम से बाहर करेगी RCB, किसी भी हाल में नहीं करेगी रिटेन, लिस्ट में कप्तान भी

IPL 2024 में ये टीम जीत सकती है खिताब

Ipl 2024
Ipl 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम को आईपीएल के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम ने पूरे लीग चरण में बेहतरीन प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया और टेबल टॉपर रही। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की अपेक्षा केकेआर की टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत के करीबी दोस्त ने BCCI का ठुकराया ऑफर, टीम इंडिया का हेड कोच बनने से किया इनकार, सामने आई बड़ी वजह

"