Team India: आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. माना जा रहा है कि कई ऐसे खिलाड़ी है जिनके आईपीएल में खराब परफॉर्मेंस को देखकर टीम इंडिया से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और एक खिलाड़ी तो ऐसा है जिसने 27 करोड़ की मोटी रकम लेकर पूरे आईपीएल में फ्लॉप रहने का काम किया है,
पर इसके बावजूद भी गौतम गंभीर इस खिलाड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. इसके बजाय उन्हें टीम में मौका दे सकते हैं. गौतम गंभीर ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया कि केवल आईपीएल 2025 फार्म के आधार पर खिलाड़ियों को आगे जज नहीं किया जाना चाहिए. ऐसे में यह स्पष्ट है कि इस फ्लॉप खिलाड़ी को आगे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होने वाला है.
इस फ्लॉप खिलाड़ी को Team India से कोई नहीं हटा सकता
हम यहां टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है जिन्हें आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 27 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ बड़ी ही उम्मीद के साथ खरीदा लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी फ्रेंचाइजी को झटका देने में कोई भी कसर नहीं छोड़ा. बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी यह खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे जिनकी टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई तो है
लेकिन वहां तक पहुंच पाना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है. इस सीजन इस खिलाड़ी ने अभी तक 13 मैच खेले है जिसमे केवल 151 रन बनाए हैं जिनका स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी के दौरान 107.09 से भी कम का रहा है. कई बार उन्होंने अपनी बैटिंग पोजिशन में भी बदलाव किया लेकिन इससे उनकी बल्लेबाजी पर कोई खास असर नहीं पड़ा. पर गौतम गंभीर फिर भी इस खिलाड़ी को टीम में मौका देने के लिए तैयार है
कोच गंभीर का मिल रहा फुल सपोर्ट
ऋषभ पंत ने आईपीएल में जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे तो टीम इंडिया (Team India) में उनकी जगह कहीं भी बनती नजर नहीं आ रही है लेकिन कोच गौतम गंभीर का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट एक अलग गेम है जहां मानसिक दृढ़ता और अनुभव की अहमियत सबसे ज्यादा होती है. साफ तौर पर यह नजर आ रहा है कि गंभीर की सोच में फॉर्म नहीं टेंपरामेंट और एक्सपीरियंस ज्यादा मायने रखता है.
यही वजह है कि ऋषभ पंत को इस कारण आगे टीम इंडिया में मौका मिल सकता है जिसके लिए कोच उन्हें भरपूर समर्थन दे रहे हैं. गंभीर का यह फैसला यह भी दिखाता है कि वह टीम में केवल युवा नहीं बल्कि अनुभवी खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताना चाह रहे है.