Irfan Pathan : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई शृंखला 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई, सीरीज मे 5 वें टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड पर 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल किया। यह जीत रनों के लिहाज से भारतीय टीम के लिए सबसे कम रन से जीत है। सीरीज समाप्त होने के बाद फैंस, एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे है। इस बीच इरफान पठान (Irfan Pathan) का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसको लेकर प्रशंसकों का यह कहना है की इन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को लेकर कहा है।
इरफान पठान ने टीम इंडिया के जीत के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के मध्य खेली गई सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई, शुभमन गिल (Shubman Gill) के नेतृत्व वाली टीम ने पूरे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सबको खूब प्रभावित किया। जिसको देखते हुए भारतीय टीम (Team India) के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा की,
“यह सीरीज एक बार फिर सबको याद दिलाती है, क्रिकेट किसी के लिए नहीं रुकता!”
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : दुनिया का सबसे गंदा आदमी, 60 साल बाद नहाया, फिर हुआ ऐसा कि सब दंग रह गए
रोहित-विराट से जोड़ा जा रहा बयान
दरअसल टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज से ठीक एक महीने पहले ही टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर दिया था। जिसके बाद से यह कहा जा रहा था की इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली शृंखला में इन दिग्गज खिलाड़ियों के अनुभव की कमी खलेगी।
वहीं अब सीरीज खत्म होने के बाद दिग्गज इरफान पठान (Irfan Pathan) के इस बयान को इसी वजह से रोहित और विराट से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि खुद भारतीय क्रिकेटर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटरों का जिक्र नहीं किया है।
सीरीज में टीम ने किया शानदार प्रदर्शन
अगर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में भारतीय टीम (Team India) के प्रदर्शन की बात करें तो इंडियन टीम ने अपने खेल से सबको प्रभावित किया है। पहले मैच में मिली हार के बाद टीम ने बर्मिंघम में शानदार कमबैक करते हुए जीत हासिल की। उसके बाद लॉर्ड्स में टीम को 22 रनों से हार झेली, जबकि मैनचेस्टर में मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। वहीं अंत में रोमांचक मैच में 6 रन से जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया।
इरफान पठान (Irfan Pathan) से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें