CES 2022 में काफी स्मार्टफोन और लैपटॉप लांच किया जा रहे है और इसी के चलते कल Nokia G100, G400 जैसे फ़ोनों को लांच करने बाद आज HMD Global ने आज पुरानी यादें ताज़ा करते हुए फ्लिप फोन Nokia 2760 Flip को पेश किया है. यह फोन बजट प्राइस में लांच किए गये हैं.
यह हैंडसेट साल 2007 में आए ओरिजनल Nokia 2760 Flip का अपग्रेडेड 4G वर्जन है। फोन का डिजाईन भी काफी हद तक Nokia 2760 Flip के जैसा ही है. फोन में ट्रेंडी फीचर भी देने की कोशिश की है तो चलिए नज़र डालते हैं डिवाइस के प्राइस और फीचरों पर:
Nokia 2760 Flip की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने फोन को 79 डॉलर यानि करीब 5,900 रुपए में लांच किया गया है. HMD Global ने अभी के लिए डिवाइस की उपलब्धता से जुडी कोई जानकारी शेयर नहीं की है.
Nokia 2760 Flip 4G की स्पेसिफिकेशन
HMD Global ने Nokia 2760 Flip 4G को 4G LTE सपोर्ट के साथ पेश किया है. फोन में KaiOS सॉफ्टवेयर दिया गया है. फोन के अन्य फीचर की बात करे तो फोन में आपको दो डिस्प्ले दी गयी है. इसके अलावा फोन में लोकेशन बटन भी दिया गया है जो इमरजेंसी के समय भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.
वैसे तो कंपनी ने फीचर्स के बारे में काफी कुछ तो नहीं बताया है लेकिन हैंडसेट में 240X320 पिक्सल रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में पुराने दिनों की ही तरह T9 कीबोर्ड का इस्तेमाल किया है. कंपनी ने फोन में 32GB का स्टोरेज ऑप्शन भी दिया है.
अगर बैटरी की बात करे तो इसमें 1450mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 5MP का रियर कैमरा सेटअप भी आता है, फोन में इसके ऑपरेटिंग सिस्टम के कारण WhatsApp और Facebook के अलावा और भी कई ऐप चलाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़े:
CES 2022 में Lenovo ने पेश किये दमदार लैपटॉप के साथ कई और प्रोडक्ट्स, देखें फीचर्स और कीमत