एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया (Team India) के ऐलान के बाद से ही वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भी चर्चा तेजी से शुरू हो गई है। इस बार यह बड़ा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित होने जा रहा है। जिसके कारण से टीम इंडिया (Team India) के लिए यह ओर भी खास हो जाता है। फैंस भी भारतीय टीम को इस बार चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में बीसीसीआई भारत की सबसे मजबूत टीम इस टूर्नामेंट के लिए चुनने वाली है। लेकिन संभावित यह भी है की टीम इंडिया (Team India) में एक बार फिर से आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को नहीं लिया जाएगा।
आर अश्विन और युजवेंद्र चहल होंगे बाहर

आपको बताते चलें कि पिछले कुछ समय से ही 2011 के वर्ल्ड कप में धाकड़ गेंदबाजी करने वाले आर अश्विन और पिछले 9 सालों से टीम इंडिया के लिए कमाल की स्पिन गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे युजवेंद्र चहल भी इस बार वर्ल्ड कप 2023 को मिस करने वाले हैं। इन दोनों स्पिनरों की फॉर्म को देखते हुए बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप की टीम से जुदा कर सकती है। इसकी संभावना इससे भी ज्यादा हो जाती है क्योंकि दोनों को एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) में नहीं चुना गया।
प्रदर्शन की बात करें तो आर अश्विन और युवेंद्र चहल ने आईपीएल 2023 में बहुत बढ़िया खेल दिखाया था। लेकिन इसके बाद जब दोनों को अंतर्राष्ट्रीय टीम में जगह मिली तो वहां यह दोनों स्पिनर फ्लॉप साबित हुए। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आर अश्विन अपनी लेय को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे। तो वहीं T20 सीरीज में युजवेंद्र चहल भी विकेट के लिए तरसते हुए दिखाई दिए। ऐसे में कयास यही लगाया जा सकता है कि वर्ल्ड कप के लिए इन दोनों खिलाड़ियों पर बीसीसीआई उतना भरोसा नहीं दिखाएगी।
इस खिलाड़ी की होगी वापसी

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान तो नहीं किया है। लेकिन संभावित: आर अश्विन और युजवेंद्र चहल के बजाए भारतीय टीम में घातक ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। बता दें कि वह एक कान से थोड़े कम सुनते हैं, जिसके कारण अक्सर फैंस उनके मजे लेते हैं। लेकिन, आंकड़ों के मामले में वह किसी भी बॉलर से ज्यादा बेहतर है। एक स्पिन गेंदबाज होते हुए भी उन्होंने चार अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में छह विकेट लिए हैं और 265 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा 16 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 16 विकेट लेते हुए 233 रन भी बनाएं। वहीं 37 टी20 मुकाबले में उनके नाम 29 विकेट हैं और इस दौरान उन्होंने 107 रन भी बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें:- एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, विराट-रोहित को नहीं मिली जगह, 26 साल का खिलाड़ी बना कप्तान
रोहित शर्मा ने बनाया गजब का प्लान, मुस्लिम खिलाड़ियों को हथियार बनाकर एशिया कप की ट्रॉफी लाएंगे घर