Ms dhoni:महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आइपीएल 2023 में लगातार शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है। इस सीजन में भले ही महेंद्र सिंह धोनी बल्ले से अभी तक कमाल नहीं दिखा सके हों लेकिन उनकी कप्तानी और उनकी रणनीति हमेशा ही विपक्षी टीमों से कहीं ज्यादा आगे नजर आती है।
हाल ही में इसका नजारा हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में भी देखने को मिला जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने एकतरफा अंदाज में सात विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में धोनी बल्लेबाजी के लिए भले ही नहीं आ सके लेकिन ड्रेसिंग रूम से ही उन्होंने कुछ ऐसे टिप्स दिए जो चेन्नई के बल्लेबाजों के काम आए।
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाजों ने दी शानदार शुरुआत

हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई की टीम जब मुकाबले में उतरी तब धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में धोनी(Ms dhoni) के फैसले को गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शानदार गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद की टीम मात्र 134 रन ही बना सकी और उसके बाद चेन्नई ने अपने सलामी बल्लेबाज कन्वे और ऋतुराज की शानदार शुरुआत का खूब फायदा उठाया।
हालांकि इन सलामी बल्लेबाजों की शानदार शुरुआत में धोनी का अहम योगदान नजर आ रहा था जो लगातार ड्रेसिंग रूम के अंदर से कन्वे को बल्लेबाजी टिप्स देते नजर आ रहे हैं।
धोनी ने कन्वे को ड्रेसिंग रूम से दी ऐसी सलाह

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को हराकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरा स्थान पा लिया है। इस मुकाबले में छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को ठोस शुरुआत दी और इसमें कहीं ना कहीं महेंद्र सिंह धोनी(Ms dhoni) का अहम योगदान था जो ड्रेसिंग रूम से लगातार इशारों के जरिए कन्वे को सलाह देते नजर आ रहे थे।
दरअसल इस मुकाबले में धोनी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह कन्वे को मार्को जानसेन के ओवर में सलाह देते नजर आ रहे हैं और ड्रेसिंग रूम से वह हाथ के इशारे से कुछ समझा रहे थे और धोनी के इसी सलाह की बदौलत कन्वे ने इस ओवर में 22 रन बटोरे थे।
यहां देखें तस्वीरें
I use to think we MSDians are Mahii biggest fan but camera man proved me wrong>>>🥺😔#MSDhoni #CSKvsSRH pic.twitter.com/skGPBkyMDB
— 𝓒𝓱𝓲𝓴𝓾 (@Chiku_Cheers) April 21, 2023
यह भी पढ़ें: VIDEO: मैच जीतने के बाद छोटी बच्ची के साथ मस्ती करते नजर आए धोनी, सोशल मीडिया पर ये “क्यूट” वीडियो हुआ वायरल