Team India : मौजूदा समय में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेलती हुई नजर आ रही है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है, मुकाबलें की मौजूदा स्थिति देखें, तो दोनों ही टीमें बराबरी पर खड़ी है। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ही फैंस के बीच 3 खिलाड़ियों को लेकर चर्चा हो रही है कि उन्हे फ्लॉप होने के बाद भी टीम इंडिया (Team India) में मौके मिल रहे है, जिसकी वजह से फैंस उनके चयन को लेकर टीम प्रबंधन पर सवाल उठा रहे है। आगे हम उन खिलाड़ियों को लेकर विस्तार से जानकारी देने वाले है।
1.वाशिंगटन सुंदर

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन वह बल्ले और गेंद दोनों से ही कुछ खास नहीं कर पाए। गेंदबाजी में पूरे मैच में सिर्फ एक विकेट मिली। वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, जिसके चलते उनके चयन को लेकर टीम प्रबंधन की आलोचना हो रही है।
2.करूण नायर

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी करूण नायर की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। घरेलू क्रिकेट में उनके फॉर्म को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही की वह भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही शृंखला में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को जिताने में अपना बड़ा योगदान दे सकते है। हालांकि भारतीय बल्लेबाज का 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 40 रन सबसे बेस्ट स्कोर रहा है। जिसके बाद अब इनके चयन को लेकर भी नाराजगी जाहिर की जा रही है।
3.नीतीश कुमार रेड्डी

इंडियन टीम के युवा हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जा रही शृंखला में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे है। बर्मिंघम में खेले गए शृंखला के दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में धाकड़ ऑलराउंडर सिर्फ 1-1 रन का योगदान दे पाए, जबकि गेंदबाजी करते हुए कोई विकेट नहीं ले सके।
दूसरे टेस्ट में पूरी तरह से फ्लॉप होने के बाद भी इन्हे लॉर्ड्स टेस्ट के प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान 2 विकेट लेने में कामयाब रहें लेकिन बल्लेबाजी करते हुए 30 रन ही बना सकें। जिसके बाद से टीम प्रबंधन को नीतीश कुमार रेड्डी के चयन को लेकर आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को बड़ा झटका! इंग्लैंड में 4 शतक ठोकने वाला स्टार खिलाड़ी अगले दो टेस्ट से हो सकता है बाहर