Not Ishan Kishan, This Indian Player Loves Shubman Gill The Most
Shubman Gill

Shubman Gill: टीम इंडिया इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका गई है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की है। उन्होंने पहले दो मैचों में आयरलैंड और पाकिस्तान को धूल चटाकर अगले चरण में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया। हालांकि, गिल रिजर्व खिलाड़ी के रूप में अमेरिका गए हुए हैं। इसी बीच शुभमन के दादा जी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बड़ा खुलासा करते नजर आ रहे हैं।

स्क्वाड में शामिल नहीं हैं Shubman Gill

Shubman Gill
Shubman Gill

अगीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सलेक्शन कमेटी ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले कई खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया। संजू सैमसन, शिवम दुबे और युजवेंद्र चहल इसका उदाहरण हैं। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी इस सीजन ठीक-ठाक बल्लेबाजी की। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि गिल को भी टीम इंडिया में जगह मिल जाएगी। मगर उन्हें महज रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, बाबर आजम से अचानक छिनी जाएगी कप्तानी!

यह खिलाड़ी करता है गिल से प्यार

Shubman Gill And Rohit Sharma
Shubman Gill And Rohit Sharma

शुभमन गिल के दादाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ गिल के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, ईशान किशन और शुभमन गिल (Shubman Gill) की एक साथ कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर उपलब्ध हैं, जिन्हे देख उनकी करीबी का अनुमान लगाया जाता है। मगर गिल के दादा जी ने खुलासा किया है कि रोहित और विराट, शुभमन को बहुत प्यार करते हैं। खासकर विराट तो गिल को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।

शानदार फॉर्म में है टीम इंडिया

Team India
Team India

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम (Team India) शानदार फॉर्म में है। उन्होंने अपने पहले मैच में आयरलैंड को पटखनी दी और फिर दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तानी को धूल चटाई। अब भारत का सामना 12 जून को मेजबान यूएसए से होगा। वहीं, नीली जर्सी वाली टीम ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद सुपर 8 चरण के मुकाबले खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में एंट्री, तय हुआ भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतना

"