Not Rishabh Pant, The One Who Has Played 76 Matches Will Become The Captain Of Lsg In Ipl 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन हो चुके है। जिसमें लखनऊ सुपर जेंट्स ने जमकर पैसा लुटाया है। आपको बता दें, इस मेगा नीलामी में लखनऊ की टीम ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। इस मेगा नीलामी से पहले ही LSG ने टीम के नियमित कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि पंत टीम की कमान संभाल सकते है। लेकिन अब खबर आ रही है कि ऐसा नहीं होगा पंत की जगह ये खिलाड़ी टीम का कप्तान बनेगा।

LSG का कप्तान बना ये खिलाड़ी

Ipl 2025
Ipl 2025

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत नहीं बल्कि, विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन लखनऊ के कप्तान बनाए जा सकता है। आपको बता दें, पूरन को लखनऊ ने 21 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया था। पूरन पहले भी केएल राहुल की गैरमौजूदगी में आईपीएल 2024 में कई बार लखनऊ की कमान संभाल चुके है। इसी के साथ ही पूरन आईपीएल 2024 में लखनऊ के उपकप्तान थे। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) पूरन लखनऊ की टीम की कमान संभाल सकते है। 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में आया भूकंप, दिग्गज खिलाड़ी ने रातों-रात किया संन्यास का ऐलान

इस दिन होगा कप्तान का ऐलान

Ipl 2025
Ipl 2025

गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने कुछ दिन पहले आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा था कि वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए जल्द ही कप्तान का ऐलान कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने खुलासा किया था कि वह ऋषभ पंत, पूरन, मार्करम और मिचेल मार्श में से किसी को कप्तान बना सकते हैं। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तानी की जिम्मेदारी किस धुरंधर को मिलती है। 

ऐसा रहा IPL करियर

Ipl 2025
Ipl 2025

आपको बता दें, निकोलस पूरन ने 2019 से आईपीएल खेलने की शुरुआत की थी। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट में डेब्यू किया था। फिर 2022 में वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे। इसके बाद 2023 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मौजूद हैं। पूरन ने अब तक 76 आईपीएल मैच खेल लिए हैं। इन मैचों की 73 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 32.16 की औसत और 162.29 के स्ट्राइक रेट से 1769 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें हाई स्कोर 77 रनों का रहा है।

यह भी पढ़ें: 7 छक्के-29 चौके…., रविंद्र जडेजा ने दिखाया राजपूताना जोश, एक-एक गेंदबाज को रिमांड पर लेते हुए तूफानी अंदाज में कूट डाले 331 रन