Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan: क्रिकेट की दुनिया में ऐसे बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है जो अगर चाहे तो पलक झपकते ही मैच का रुख बदल सकते हैं. इन्हे दुनिया का सबसे खूंखार गेंदबाज भी माना जाता है. अगर आप सोच रहे हैं कि हम मिचेल स्टार्क या फिर जसप्रीत बुमराह की बात कर रहे हैं तो इन दोनों में से किसी भी खिलाड़ी की यहां चर्चा नहीं हो रही है. पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने इस वक्त एक ऐसे गेंदबाज का नाम बताया है जो उन्हें इन दोनों से भी ज्यादा खतरनाक लगता है, जिसका नाम सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

Mohammad Rizwan ने बताया इस गेंदबाज का नाम

Mohammad Rizwan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान से जब पूछा गया कि वह किस गेंदबाज को सबसे ज्यादा खतरनाक मानते हैं, तो उन्होंने न ही जसप्रीत बुमराह का नाम लिया ना ही मोहम्मद शमी का, इसकी जगह पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम लिया है. साथ ही साथ पाकिस्तान के एक अन्य खिलाड़ी फखर जमान से जब पूछा गया कि वह किस गेंदबाज को सबसे ज्यादा खतरनाक मानते हैं तो उन्होंने जोफ्रा आर्चर का नाम लिया. जिनके सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी खौफ खाते हैं.

अब बुमराह से लगता है डर

Mohammad Rizwan

दरअसल पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी वहाब रियाज के एक शो में हिस्सा लेते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने बताया कि जब उन्होंने इंटरनेशनल में डेब्यू किया था तब जोश हेजलवुड सबसे ज्यादा खतरनाक लगते थे, जिनके खिलाफ वो कभी भी बल्लेबाजी नहीं करना चाहते थे लेकिन अब जोश हेजलवुड को छोड़कर पिछले कुछ सालों से जसप्रीत बुमराह उन्हें ज्यादा परेशान कर रहे है. 2023 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह ने ही 49 के स्कोर पर रिजवान को आउट किया था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह हारी पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम इस वक्त काफी बुरे दौर से गुजर रही है. हाल ही में दोनों टीमों के बीच जो टी-20 सीरीज खेली गई थी, उसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4-1 से हराया और मौजूदा समय में दोनों टीमों के बीच तीन मैचो की वनडे सीरीज चल रही है जहां दो मैच जीत कर न्यूजीलैंड ने पहले ही सीरीज को अपने नाम कर लिया है जहां पाकिस्तान बुरी तरह इस सीरीज में फ्लॉप रही.

Read Also: IPL में रन बरसा रहे इन 3 युवा खिलाड़ियों पर BCCI हुई मेहरबान, बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड में दी जगह