जब भी आईपीएल (IPL) के सबसे अनलकी प्लेयर की बात होती है तो इसमें विराट कोहली का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि उन्होंने अपनी टीम के लिए 17 सीजन खेला है, लेकिन एक बार भी अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना पाए हैं. मगर आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जो विराट कोहली से भी ज्यादा आईपीएल में मनहूस है, जिन्होंने आईपीएल में पांच टीमें बदल ली हैं. लेकिन इसके बावजूद उनका खिताब का सपना अभी भी अधूरा है.
ये है IPL का सबसे मनहूस खिलाड़ी
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं केएल राहुल है, जिन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे अनलकी प्लेयर कहा जाता है. इस खिलाड़ी ने अभी तक एक भी आईपीएल (IPL) खिताब किसी टीम के साथ नहीं जीता है. जबकि हर एक या दो साल के बाद वह अपनी टीम बदल देते हैं. कई बार तो शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी इस खिलाड़ी को खिताब का दीदार नहीं हुआ.
पांच टीमें बदलने के बाद भी नहीं मिली ट्रॉफी
साल 2013 में केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को ज्वाइन किया था, उस बार टीम खिताब नहीं जीती. 2015 में भी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े तो उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हाल था. फिर एक बार वह अपनी पुरानी टीम आरसीबी में आए तब भी वह टीम को ट्रॉफी नहीं जीता पाए. इसके बाद काफी लंबे समय तक राहुल ने पंजाब किंग्स के लिए खेला लेकिन वहां भी उनके खिताब का सपना अधूरा रह गया.
फिर आईपीएल की एक नई टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स ने केएल राहुल को कप्तान बनाया जहां अपनी कप्तानी में टीम को उन्होंने प्लेऑफ में जरूर पहुंचाया लेकिन अभी तक खिताब नहीं जीत पाए. अब आईपीएल 2025 में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके खिताब का इंतजार और लंबा होता है या फिर इस साल यह इंतजार समाप्त हो सकता है.
आईपीएल में ऐसे हैं आंकड़े
केएल राहुल के प्रदर्शन पर अगर एक नजर डाले तो आईपीएल (IPL) में उन्होंने 132 मैच खेले है, जिसमें 45.47 की औसत से उन्होंने 4683 रन बनाए हैं. आईपीएल में केएल राहुल के नाम चार शतक और 37 अर्धशतक भी है जहां उनका सबसे सर्वाधिक स्कोर नाबाद 132 रन है. अभी तक केएल राहुल ने आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा 670 रन बनाने का काम किया जो एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं जो अपनी टीम के लिए विकेट के पीछे रहकर शानदार खेल दिखाते हैं.
Read Also: अनसोल्ड रहने के बावजूद शार्दुल ठाकुर की हुई चांदी, IPL 2025 के लिए इस टीम में हुए शामिल