Team India : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली एक भी बार इंडियन प्रीमियर लीग के चैंपियन नहीं बने है। वह आईपीएल 2008 के उद्घाटन सत्र से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आते है, 17 सीजन के बाद भी वह इस चैंपियन नहीं बन पाएं है। वहीं 11 सालों तक भारतीय टीम के लिए खेलते हुए कभी भी आईसीसी ईवेंट नहीं जीते थे लेकिन टी20 विश्व कप 2024 के वह तीसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट में चैंपियन टीम का हिस्सा बने। हालांकि भारतीय टीम का एक क्रिकेटर ऐसा है जो टीम इंडिया (Team India) के लिए न तो आईसीसी खिताब जीता है और न ही कोई आईपीएल ट्रॉफी जीत सका है।
बहुत अनलकी है Team India का ये खिलाड़ी
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) बहुत अनलकी कहे जाते है, वह आईपीएल का खिताब जीत नहीं सके है। हालांकि टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी माने जा रहे है। उन्होंने 2014 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, उसके बाद टीम इंडिया इस साल रोहित शर्मा के नेतृत्व में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने में सफल हो सकी है।
इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम के दल का हिस्सा नहीं थे। वह 2019 विश्व कप, 2023 विश्व कप और टी20 विश्व कप 2021 तथा टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल थे। उस दौरान भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल नहीं हो सकी थी।
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: केएल राहुल और अक्षर पटेल हुए बाहर, पहले टेस्ट के लिए हो गया भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान
IPL में भी रहा है बहुत दुर्भाग्यशाली
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) जहां एक तरफ भारतीय टीम के लिए कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीत सके है। वहीं दूसरी तरफ वह एक भी बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाए है। वह आईपीएल 2013 में आरसीबी के टीम के साथ जुड़े, उसके बाद वह 2014 और 2015 में संरईआजर्स हैदराबाद के लिए खेले। वहीं आईपीएल 2018 से लेकर 2021 तक पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया और आईपीएल 2022 से वह लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा है। इस दौरान वह एक भी बार आईपीएल खिताब नहीं जीत सके है।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट छोड़ सरेआम इश्क फरमा रहे है शुभमन गिल, वायरल हुई कोजी तस्वीर, देखकर सारा तेंदुलकर का जल उठेगा दिल