Now-There-Will-Be-Red-Card-Rule-In-Cricket-Too

Red Card Rule in Cricket : जब हॉकी अथवा फुटबाल का मैच देखते है तो उसमे गलती करने वाले खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया जाता है। अब यह रेड कार्ड रूल क्रिकेट (Cricket) में भी इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि क्रिकेट में इस नियम का पालन कुछ दूसरी तरह किया जाएगा। रेड कार्ड नियम अब क्रिकेट में होगा,अब आप यह सोचकर परेशान हो रहे होंगे की यह रेड कार्ड वाला नियम क्रिकेट (Cricket) में कब से लग गया और यह कहाँ पर लागू किया जाएगा? आज हम आपको बतायेंगे की यह नियम किस सीरीज से शुरू होने जा रहा है और इस नियम के तहत क्या दंड लागू किया गया है?

इस लीग से शुरू होने जा रहा रेड कार्ड नियम

Michael Hall
Michael Hall

क्रिकेट (Cricket) में रेड कार्ड नियम कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) के जरिये शुरू होगा। इस नियम के तहत यदि फील्डिंग टीम नियम के हिसाब से 20वे ओवर में समय से पीछे चलेगी तो उसे अपने एक फील्डर को ग्राउंड से बाहर भेजना पड़ेगा। इस नियम को कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) में लागू किया जाएगा। जो इस 17 अगस्त को शुरू होने जा रहा है। रेड कार्ड रूल क्रिकेट (Red Card Rule In Cricket) के इतिहास में पहली बार देखने को मिलेगा। इस नियम के बारें में बताते हुए एक रिलीज़ में कैरेबियन प्रीमियर लीग के संचालन निदेशक माइकल हॉल (Michael Hall) ने कहा की,

“हम बहुत निराश है कि हम प्रत्येक वर्ष हम देख रहे है की हमारे टी20 मुकाबले लंबे हो रहे हैं,और हम इसको रोकने के लिए जो भी कर सकते हैं वह सब करना चाहते है.इस खेल से जुड़े सभी लोगों का कर्तव्य है कि वह कोशिश करें कि खेल चलता रहे, हमने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी तथा हमारे मैच अधिकारियों सबको इस कर्तव्य को पूरा करने के लिए तैयार किया है हम यह आशा करते है कि खेल के दौरान पेनल्टी की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन हम यह भी मानते हैं कि यह नियम लागू करना ज़रूरी भी हैं.”

 

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की C टीम का हुआ ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ को मिली कप्तानी, 11 IPL खिलाड़ियों को मिला पहला मौका

कैसे लागू होगा रेड कार्ड नियम?

सीपीएल (Caribbean Premier League) के इस नए नियम के अनुसार यदि फील्डिंग कर रही टीम के द्वारा 18वें ओवर की शुरुआत निर्धारित समय से धीरे होगी तो ऐसे में अंपायर फील्डिंग टीम के कप्तान को अपने 5 फील्डर 30 यार्ड के घेरे में रखने को कहेंगे। यदि कोई टीम 19वें ओवर की शुरुआत से पहले निर्धारित समय से पीछे चल रही होगी तो उसे अपने 6 फील्डर 30 गज के घेरे में रखने होंगे। यदि यहीं गलती 20वें ओवर की शुरुआत से पहले होती है,तो ऐसे में फील्डिंग टीम के एक फील्डर को ग्राउंड से बाहर जाना होगा। इस प्रक्रिया में अंपायर फील्डिंग टीम के खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाएंगे, बाहर जाने वाला खिलाड़ी कौन होगा इस बात का निर्णय फील्डिंग टीम का कप्तान करेगा। वहीँ एक फील्डर पिच से बाहर होने के बाद भी 6 फील्डरों को 30 यार्ड के सर्किल में रखना होगा।

यह भी पढ़ें:वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वां टी20 जीतते ही टीम इंडिया रचेगी इतिहास, इस मामले में दुश्मन देश पाकिस्तान की करेगी बराबरी

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...