Nz Vs Aus 33 Years Old Veteran Cricketer Who Was Born In South Africa Set To Play For Australia

NZ vs AUS: क्रिकेट के इतिहास में अब तक कई ऐसे कई क्रिकेटर हुए हैं, जिन्होंने अपना वतन छोड़ किसी अन्य देश का प्रतिनिधित्व किया। उस फेहरिस्त में एक और क्रिकेटर का नाम शामिल हो गया है। आगामी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (NZ vs AUS) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में एक ऐसा खिलाड़ी खेलने वाला है जिसका जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ, मगर अब वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से खेलता हुए नजर आएगा। अब आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर वो क्रिकेटर है कौन? तो चलिए लेख में हम आपको विस्तार से इसकी जानकारी देंगे।

न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

Nz Vs Aus
Nz Vs Aus

ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में दो टेस्ट, तीन वनडे व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। अब तक टेस्ट और वनडे श्रृंखला खेली जा चुकी है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई। वहीं तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज को कंगारुओं ने अपने नाम कर लिया। बता दें कि इसके बाद यह वर्ल्ड चैंपियन टीम इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड (NZ vs AUS) दौरे पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। पहला वनडे 21 फरवरी, दूसरा वनडे 23 फरवरी व तीसरा वनडे 25 फरवरी को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज की अगर बात करें तो पहला टेस्ट 29 फरवरी से 4 मार्च तक, व दूसरा टेस्ट 8 मार्च से 12 मार्च तक खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फ्लॉप साबित हुए ये पांच खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी से ठग लिए करोड़ों रुपए

साउथ अफ्रीका में जन्मा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम का होगा हिस्सा

Michael Neser
Michael Neser

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस महीने के आखिर में न्यूजीलैंड (NZ vs AUS) दौरे पर तीन वनडे व दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। टेस्ट श्रृंखला के लिए उन्होंने टीम का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं स्टीव स्मिथ उपकप्तान के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे। इस स्क्वॉड में साउथ अफ्रीका में जन्मे तेज गेंदबाज माइकल नेसर को भी जगह मिली है। इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2 टेस्ट और 4 वनडे मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम सात विकेट व एकदिवसीय में चार विकेट दर्ज है। वहीं 103 फर्स्ट क्लास मैचों में नेसर 24.27 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत के साथ 357 विकेट चटका चुके हैं।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"