Nz Vs Eng: न्यूजीलैंड ने पलटा पासा, फॉलोऑन लेकर टीम 1 रन से जीता रोमांचक मुकाबला, 150 सालों में एक बार फिर रचा इतिहास ∼
NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने पलटा पासा, फॉलोऑन लेकर टीम 1 रन से जीता रोमांचक मुकाबला, 150 सालों में एक बार फिर रचा इतिहास ∼

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने पलटा पासा, फॉलोऑन लेकर टीम 1 रन से जीता रोमांचक मुकाबला, 150 सालों में एक बार फिर रचा इतिहास ∼

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड की मेजबानी में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही रहै। इस श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में एक बहुत ही ऐतिहासिक वाकिया देखने को मिला। ऐसा वाकिया 150 साल में यह चौथी बार हुआ है। जब फॉलोऑन लेकर किसी टीम को जीत मिली है और ऐसा ऐतिहासिक कारनामा करने वाली न्यूजीलैंड की टीम साबित हो गई है। न्यूजीलैंड ने एक रोमांचक टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 1 रन से हराया और एक एतिहासिक जीत हासिल की।

क्या है पूरा घटनाक्रम

Nz Vs Eng: न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन लेकर 1 रन से जीता रोमांचक मुकाबला, 150 सालों में एक बार फिर रचा इतिहासदरअसल न्यूजीलैंड की धरती पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच (New zealand VS England test) चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में यह देखने को मिला। इस मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने अपने 8 विकेट गंवाकर कुल 435 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर केवल 209 रन ही बनाए।

इसके बाद इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन (New Zealand won by follow on) दे दिया। जिसका फायदा उठाते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने धमाकेदार तरीके से 483 रन बनाए। जिसके बाद इंग्लैंड की टीम के सामने कुल 258 रनों का लक्ष्य रख दिया गया। लेकिन दुर्भाग्य से इंग्लैंड की टीम केवल 256 रन ही बना सकी। इस प्रकार न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले को केवल 1 रन से वह भी फॉलोऑन लेकर जीत लिया।

यह जीत है काफी ऐतिहासिक

Nz Vs Eng: न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन लेकर 1 रन से जीता रोमांचक मुकाबला, 150 सालों में एक बार फिर रचा इतिहास

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते 150 साल में चौथी बार ऐसा हुआ है जब कोई टीम फॉलोऑन लेकर जीती है। न्यूजीलैंड ऐसा करने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले दो बार इंग्लैंड की टीम और एक बार भारत की टीम फॉलोऑन लेकर जीत हासिल कर चुकी है। जहां इंग्लैंड में दोनों बार ऑस्ट्रेलिया को और भारत में भी एक बार ऑस्ट्रेलिया को ही हराया है। तो वहीं अब न्यूजीलैंड में इंग्लैंड को इस तरीके से हराया है।

हालांकि टेस्ट फॉर्मेट में फॉलोऑन लेना अच्छा नहीं माना जाता बल्कि एक शर्मनाक कदम माना जाता है। लेकिन फॉलोऑन लेकर कोई जीत जाता है तो उसके लिए सचमुच यह बहुत ही बड़ी अचीवमेंट साबित होती है। एक खास बात यह रही कि इंग्लैंड की टीम पहली ऐसी टीम बन गई है जो 2 बार फॉलोऑन लेकर जीती है और एक बार फॉलोऑन देकर हार चुकी है।

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: तीसरे टेस्ट की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, कुलदीप यादव ने जमकर की गेंदबाजी, तो कोहली ने मैदान में लगाई दौड़, वायरल हुआ वीडियो

“मैं नहीं चाहता करोड़ों फैंस हमारी लड़ाई…”, शाकिब अल हसन के साथ विवाद पर खुलकर बोले तमीम इकबाल, दे डाला ऐसा बयान

"