This Player Will Make New Zealand World Champion
This player will make New Zealand world champion

NZ vs PAK: डिफेंडिंग चैंपियन न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत काफी शानदार की थी। हालांकि, अपने पिछले तीन मुकाबलों में उन्हें लगातार हार झेलनी पड़ी, लेकिन आज पाकिस्तान (NZ vs PAK) के खिलाफ एक बार फिर कीवियों ने अपना दम दिखाया है। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 402 रन का विशाल लक्ष्य रखा है।

न्यूजीलैंड को इस बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में युवा हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने 94 गेंदों में 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 108 रन की शतकीय पारी खेली।इस शतक के साथ ही रचिन ने नया इतिहास बना दिया है।

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, 2 मैच खेलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह 

Rachin Ravindra ने रचा नया इतिहास

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

पाकिस्तान (NZ vs PAK) के खिलाफ शानदार शतक ज़माने के साथ ही रचिन रविंद्र ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में 3 शतक ठोके हैं। वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में तीन शतक जमाने वाले भी रचिन पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शतक ठोका था।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस वर्ल्ड कप में 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। वे इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक हैं, जिनके नाम 545 रन हैं।

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, 2 मैच खेलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह 

रचिन के नाम दर्ज हुए कई कीर्तिमान

Rachin Ravindra And Kane Williamson
Rachin Ravindra And Kane Williamson

23 साल के रचिन रविंद्र, मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन के बाद न्यूजीलैंड के तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। साल 2019 वर्ल्ड कप में केन विलियमसन ने 10 मैचों में 82.57 की औसत के साथ कुल 578 रन बनाए थे, जबकि 2015 में मार्टिन गप्टिल ने 9 मैचों में कुल 547 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी औसत 68.37 की थी। रचिन ने इस सीजन 8 मुकाबलों में 523 रन बना लिए हैं।

रचिन रविंद्र ने 68 रन के टीम स्कोर पर डिवॉन कॉनवे के आउट होने के बाद मैदान पर एंट्री की और कप्तान केन विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 250 के करीब पहुंचाया। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) दोनों के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला है।

"