न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच चल रहे टी-20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड ने श्रृंखला में बराबरी कर ली है। पहले मुकाबले में श्रीलंका ने सुपर ओवर में जाकर इस मुकाबले को जीत लिया था जिसके कारण श्रीलंका की टीम ने श्रृंखला में बढ़त ले रखी थी लेकिन दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दमदार वापसी करते हुए एक तरफ अंदाज में श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और अपने कप्तान के फैसले को न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने बिल्कुल सही साबित किया। आइए आपको बताते हैं कैसे न्यूजीलैंड की धारदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के सभी बल्लेबाज ढेर हो गए।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज हुए ढेर
श्रीलंका के खिलाफ पहला मुकाबला गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए श्रीलंका को मात्र 141 रनों पर ढेर कर दिया। श्रीलंका की तरफ से धनंजय डी सिल्वा सर्वाधिक 37 रन बना सके और उसके अलावा कुशल परेरा ने 35 रन बनाए जिसकी बदौलत श्रीलंका की टीम 141 रन बना सकी। न्यूजीलैंड के धाकड़ गेंदबाज एडम मिल्ने ने अपने पहले ओवर में ही शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और अपने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर उन्होंने 5 विकेट अपने नाम कर लिया। आइए आपको बताते हैं इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने कैसे शानदार तरीके से जीत दर्ज कर ली।
न्यूजीलैंड ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया
न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच चल रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में पहले तो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और उसके बाद सलामी बल्लेबाज टीम सिफर्ट के 79 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 15वे ओवर में ही 142 रनों के लक्ष्य को पार कर लिया। श्रीलंका के गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए और सिफर्ट के अलावा न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज बोज ने भी 31 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। मात्र 15वे ओवर में 142 रन के लक्ष्य को पार करने के बाद न्यूजीलैंड ने इस श्रृंखला में बराबरी कर ली है और अब हर किसी की निगाह तीसरे मुकाबले पर चली गई है जो निर्णायक होने वाला है।