Nz Vs Sl: श्रीलंका को आखिरी टी20 में हराकर न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज, केकेआर के इस खिलाड़ी ने खेली दमदार पारी

न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL 3rd T20) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 श्रंखला का अंतिम मुकाबला न्यूजीलैंड के ओवल में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत प्राप्त कर ली है। इस जीत के साथ कीवी टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा भी कर लिया है। वहीं श्रीलंका को टेस्ट तथा वनडे के बाद अब टी20 सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा। दरअसल इस मैच का बेहद ही रोमांचक अंदाज में अंत हुआ। तीसरे मैच को न्यूजीलैंड टीम आखरी ओवर की 5वीं गेंद पर जीता है।

आखरी ओवर तक गया मैच

Nz Vs Sl: श्रीलंका को आखिरी टी20 में हराकर न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज, केकेआर के इस खिलाड़ी ने खेली दमदार पारी

आपको बताते चलें कि न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच खेला गया तीसरा टी20 मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा और इसमें आखरी ओवर में दोनों ही टीमों के बीच बेहद ही कांटे की टक्कर देखने को मिली। अंतिम ओवर में कीवी टीम को जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी। ओवर की पहली ही बॉल पर चैपमेन ने छक्का लगाकर मैच का रुख बदल दिया।

NZ vs SL: इसके बाद श्रीलंका के गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने वापसी की और दूसरी बॉल पर चैपमेन को कैच आउट करवा दिया। इसके बाद बल्लेबाज जिमी निशम वाइड बॉल पर रनआउट हो गए। वहीं तीसरी बॉल पर लाहिरु कुमारा ने सेट बल्लेबाज डेरिल मिचेल को भी आउट कर दिया और मैच का पासा अपनी ओर कर लिया। बाद में चौथी बॉल कीवियों को एक रन मिल गया। अब लास्ट दो गेंदों पर टीम को जीत के लिए कुल 2 रनों की जरुरत थी और ऐसे में रवींद्र ने कमाल का शॉट मारकर 2 रन ले लिए।

केकेआर के इस खिलाड़ी ने मचाया बवाल

Nz Vs Sl: श्रीलंका को आखिरी टी20 में हराकर न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज, केकेआर के इस खिलाड़ी ने खेली दमदार पारी

गौरतलब है कि आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलने वाले न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज टिम सीफर्ट (Tim Seifert) ने एक बार फिर से सबको हैरान कर देने वाला प्रदर्शन किया। उनकी तूफ़ानी पारी के कारण ही न्यूजीलैंड को ये जीत नसीब हुई। इस मैच में उन्होंने मात्र 48 बॉल का सामना करते हुए कुल 88 रन ठोक डाले। वहीं उनको इस प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का भी खिताब मिला। टिम सीफर्ट इस सीरीज (NZ vs SL) में बेहतरीन खेल दिखाया, यही कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी खिताब दिया गया।

 

इसे भी पढ़ें:-

VIDEO: इंग्लैंड में कप्तानी मिलते ही फॉर्म में आए चेतेश्वर पुजारा, WTC से पहले शतक ठोक खास अंदाज में मनाया जश्न, फैंस भी हुए कायल

“इसे क्यों खिलाते हैं खेलना भी नहीं आता” सुनील गावस्कर ने इस बल्लेबाज को लगाई लताड़