One-Who-Accused-Him-Of-Ruining-His-Career-Has-Now-Scathing-Attack-On-Ms-Dhoni

MS Dhoni: आईपीएल 2025 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से जिस तरह की तूफानी बल्लेबाजी की उम्मीद की गई थी, अभी तक वह इस सीजन वैसा कुछ नहीं कर पाए. नतीजा यह है कि ये सीजन चेन्नई की टीम फिर से प्वाइंट्स टेबल में नीचे आ चुकी है जहां धोनी के लचर प्रदर्शन के बाद अब उनकी टीम में भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं, जहां भारत के पूर्व क्रिकेटर ने धोनी की आलोचना करते हुए उन पर तीखा बयान दिया है जो इस वक्त काफी ज्यादा चर्चा में आ चुका है.

इस खिलाड़ी ने MS Dhoni पर बोला तीखा हमला

Ms Dhoni

हम यहां भारत के जिस पूर्व खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मनोज तिवारी है जिन्होंने इस वक्त धोनी (MS Dhoni) की खराब फार्म को लेकर उन पर तीखा पलटवार किया है और उनका मानना है कि आज से 2 साल पहले ही आईपीएल से धोनी को संन्यास ले लेना चाहिए था, जब 2023 में चेन्नई सुपर किंग ने ट्रॉफी जीती थी.

आज वह जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं वह धीरे-धीरे प्रशंसकों का सम्मान खो रहे हैं. पिछले 2 साल में उन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया है, वैसे में क्रिकेट से उन्होंने जो भी प्रसिद्धी, नाम और सम्मान कमाया है, वह सब खत्म होता जा रहा है. फैंस उन्हें इस तरह से खेलते हुए नहीं देख पा रहे हैं और उनकी चमक खत्म हो रही है.

लिया जाना चाहिए कड़ा फैसला

Ms Dhoni

हाल ही में चेन्नई सुपर किंग के हेड कोच द्वारा बताया गया था कि धोनी (MS Dhoni) 10 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं. उनके इस बयान की आलोचना करते हुए मनोज तिवारी का कहना है कि मुझे यह समझ में नहीं आता कि अगर कोई 20 ओवर तक फील्डिंग कर सकता है, रन आउट कर सकता है तो आपके घुटने में दर्द नहीं होगा लेकिन जब टीम को जीत के लिए आपकी सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है तो आप यहां पर केवल 10 ओवर खेलने की बात करते हैं.

यह विचार मेरे निर्णय में बिल्कुल भी ठीक नहीं है. धोनी के खिलाफ एक कड़ा फैसला लिए जाने की जरूरत है. अभी तक देखा जाए तो आईपीएल 2025 के चार माचो में धोनी केवल 76 रन बना पाए हैं और वह एक बार आउट हुए हैं.

करियर बर्बाद करने का लगाया था आरोप

घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले मनोज तिवारी कुछ समय पहले धोनी पर खुद का करियर तबाह करने जैसा इल्जाम लगा चुके हैं. मनोज तिवारी टीम इंडिया के जाने-माने खिलाड़ी रह चुके हैं, जिन्होंने 12 वनडे में 287 रन,, 3 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में 15 रन बनाए हैं. मनोज तिवारी ने अपना एकलौता शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था और गेंदबाजी में उन्होंने वनडे फॉर्मेट में पांच विकेट भी हासिल किए हैं. मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं और खिलाड़ियों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हैं.

Read Also: 4,4,4,4,4…..गुजरात टाइटंस के कप्तान का हैदराबाद के गेंदबाजों पर कहर, चौकों की बरसात कर जीता फैंस का दिल