Owof Cup 2024 Sachin'S Team Defeated Yuvraj'S Team In A High Voltage Drama Irfan Pathan Hit The Winning Six

OWOF CUP 2024: गुरुवार 18 जनवरी को वन वर्ल्ड वन फैमिली कप 2024 खेला गया। सचिन तेंदुलकर वन वर्ल्ड की कमान संभाल रहे थे। तो वहीं युवराज सिंह के हाथों में वन फैमिली की जिम्मेदारी थी। इस धमाकेदार मुकाबले को सचिन की टीम वन वर्ल्ड (OWOF CUP 2024) ने 4 विकेटों से जीत लिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो वन वर्ल्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वन फैमिली की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वन वर्ल्ड ने एक गेंद रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।

पहले खेलकर युवराज की टीम ने बनाए इतने रन

Owof Cup 2024
Owof Cup 2024

साई कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम, बेंगलुरु में वन वर्ल्ड वन फैमिली कप 2024 (OWOF CUP 2024) के तहत सचिन तेंदुलकर की टीम वन वर्ल्ड और युवराज सिंह की टीम वन फैमिली आमने-सामने थी। सिक्का उछला और वन वर्ल्ड के पक्ष में गिरा। कप्तान सचिन ने पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलने उतरी वन फैमिली की शुरुआत धमाकेदार रही। उनके सलामी बल्लेबाजों डेरेन मैडी (51) और रॉमेश कालुवितारना (22) ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 39 रन ठोके। हालांकि इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। आखिर में युसूफ पठान ने 24 गेंदों में 38 तो वहीं युवराज सिंह ने 10 गेंदों में 23 रन ठोके। इन पारियों के दम पर वन फैमिली ने वन वर्ल्ड के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा।

यह भी पढ़ें: “खासकर उसने सबसे अच्छा..” तीसरे टी20 में जीत के बाद खुशी से फूले नहीं समाए रोहित, इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे

सचिन की टीम ने मुकाबला अपने नाम किया

Owof Cup 2024
Owof Cup 2024

वन वर्ल्ड वन फैमिली कप 2024 (OWOF CUP 2024) में युवराज सिंह की टीम वन वर्ल्ड ने सचिन की टीम वन फैमिली के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में वन वर्ल्ड को उनके सलामी बल्लेबाजों सचिन (27) और नमन ओझा (25) ने पहले विकेट के लिए 3.3 ओवर में 31 रन जोड़े। इन दोनों के बाद अल्वीरो पीटरसन ने 50 गेंदों में 74 रन ठोके। हालांकि इसके बाद वन फैमिली ने विकेट चटकाकर मैच में वापसी की कोशिश की। आखिरी ओवर में वन फैमिली को जीत के लिए सात रन चाहिए थे। यूसुफ पठान के इस ओवर में उनके भाई इरफान पठान ने पाचवीं गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिता दिया।

 

संजू सैमसन ने फिर तोड़ा रोहित-द्रविड़ का भरोसा, 0 पर आउट होकर बनाया क्रिकेट इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड

"