Pak U19-Vs-Nep-U19- Pakistan Team Defeated Nepal By 7 Wickets

PAK U19 vs NEP U19 : एसीसी द्वारा आयोजित अन्डर-19 एशिया कप 2023 में पाकिस्तान अन्डर-19 और नेपाल अन्डर 19 (PAK U19 vs NEP U19) टीम के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार अंदाज में नेपाल की टीम को 7 विकेट से शिकस्त दे दिया। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया,जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। पाकिस्तान अन्डर-19 टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए नेपाल के बल्लेबाजों को ढेर कर दिया।

पाकिस्तान ने किया शानदार गेंदबाजी

Pak U19 Vs Nep U19
Pak U19 Vs Nep U19

एशियन क्रिकेट काउन्सिल द्वारा आयोजित अन्डर-19 एशिया कप के दूसरा मैच पाकिस्तान अन्डर-19 और नेपाल अन्डर-19 (PAK U19 vs NEP U19) टीम के बीच खेला गया। ग्रुप ए में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने नतमस्तक दिखी। नेपाल की पूरी की पूरी टीम 47.2 ओवर में 152 रनों पर सिमट गई। नेपाल की तरफ से केवल उत्तम मगर के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली,उनके अतिरिक्त दीपेश ने अपनी टीम के लिए 31 रनों की उपयोगी पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद जीशान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9.2 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट झटके,इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के सामने नेपाल के बल्लेबाज धराशायी हो गए।

यह भी पढ़े,,42 चौके- 9 छक्के,.. ऋषभ पंत ने बल्ले से एक बार फिर मचाया कोहराम, धुंआधार अंदाज में बल्लेबाजी कर ठोक तिहरा शतक

पाकिस्तान ने हासिल किया आसान जीत

Paku19 Vs Nep U19: 7 फीट लंबे गेंदबाज ने निकाला नेपाल का दम, पाकिस्तान ने 7 विकेट से रौंदकर जीता एकतरफा मैच

एसीसी अन्डर-19 एशिया कप 2023 (ACC Under-19 Asia Cup) में पाकिस्तान अन्डर-19 और नेपाल अन्डर-19 (PAK U19 vs NEP U19) टीम के बीच खेले गए मुकाबले में 153 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अज़ान अवैस के 62 गेंदों में 8 चौकों की मदद से खेली गई नाबाद 56 रनों की पारी और कप्तान साद बैग की 56 गेंदों में 5 चौकों की मदद से खेली गई 50 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 26.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 153 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया,वहीं नेपाल की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज गुलशन झा रहे जिन्होंने 2 विकेट लिए। इस मैच में जीत के साथ ही पाकिस्तान अन्डर-19 की टीम ने 2 अंक हासिल कर लिए।

यह भी पढ़े,,VIDEO: किसी ने लगेज-ट्रॉली सिर पर रखा, तो कोई भागा उल्टे पैर, साउथ अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया का इस तरह हुआ स्वागत

"