Australia Defeated Pakistan By 14 Runs In The Last Warm-Up Match.

PAK vs AUS: मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आखरी वॉर्मअप मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस अभ्यास मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 14 रन से अपने नाम किया। वहीं, पाकिस्तान को लगातार अपने दूसरे वार्मअप मैच में हार झेलनी पड़ी।

इससे पहले बाबर एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड (PAK vs AUS) के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला था, जिनमें उन्हें 5 विकेट झेलनी पड़ी थी। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को उनकी तैयारियों का रियलिटी चैक मिल गया है। बहरहाल आइये आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में क्या कुछ हुआ।

PAK vs AUS: पहले गेंदबाजों की हुई पिटाई

Marnus Labuschagne
Marnus Labuschagne

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (PAK vs AUS) के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कंगारुओं ने बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उन्होंने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 351 रन जड़ दिए।

ग्लेन मैक्सवेल (77) और कैमरन ग्रीन (50*) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इनके अलावा डेविड वॉर्नर (48), जोश इंग्लिस (48), मार्नस लाबुशेन (40) और मिचेल मार्श (31) ने भी अच्छी बढ़िया प्रदर्शन दिखाया। पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक 2 विकेट उस्मान मीर ने लिए। वहीं हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, शादाब खान और मोहम्मद नवाज को 1-1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: मैच टाई होने पर अब कुछ ऐसे निकलेगा रिजल्ट, ICC ने वर्ल्ड कप से पहले बदल डाला सबसे बड़ा नियम

PAK vs AUS: बल्लेबाजों ने भी किए हाथ खड़े

Pak Vs Aus
Pak Vs Aus

ऑस्ट्रेलिया से मिले 352 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों (PAK vs AUS) ने भी हाथ खड़े कर दिए। 83 के स्कोर तक पहुंचते – पहुंचते टीम के 4 विकेट गिर चुके थे। हालांकि, निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे बाबर आज़म और कुछ अन्य बल्लेबाजों ने जीतने के लिए संघर्ष किया, लेकिन सफल नहीं हो सके।

पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 90 रन बाबर आजम ने बनाए, जो रिटायर्ड आउट होकर फील्ड से बाहर गए। इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी 83 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि मोहम्मद नवाज (50) ने भी अर्धशतक जड़ा। इनकी बदौलत हरी जर्सी वाली टीम लक्ष्य के करीब जरूर पहुंच गयी थी, लेकिन फिर भी वे जीत से 14 रन दूर रह गए।

ऑस्ट्रेलिया की तरह से सर्वाधिक विकेट 3 विकेट मार्नस लाबुशेन ने लिए। वहीं, मिचेल मार्श और कप्तान पैट कमिंस को भी 2-2 सफलताएं मिली। इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और सीन एबट ने 1-1 विकेट झटका।

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करने पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, कहा ‘वो इसके लायक ही नहीं…’