Pak Vs Nz: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में दी करारी मात
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में दी करारी मात

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच बीते सोमवार (24 अप्रैल 2023) को खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को रोमांचक तरीके से मैच में मात दे दी। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम के जीत के हीरो एक बार फिर से मार्क चैपमेन (Mark Chapman) रहे जिन्होंने शतक जड़ते ही मुकाबले को पाकिस्तान के मुंह से छीन लिया। पाकिस्तान ने न केवल यह मैच अपने हाथों से गवां दिया है, बल्कि उसका इस हार के साथ सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया।

सीरीज हुई 2-2 से बराबर

Pak Vs Nz: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में दी करारी मात
Pak Vs Nz: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में दी करारी मात

आपको बताते चलें कि न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ ये सीरीज बराबरी पर समाप्त हो गई है। इस पांच मैचों की सीरीज के पहले दोनों मैच मेजबान पाकिस्तान की टीम ने जीते थे, जबकि तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को शानदार जीत मिली थी। सीरीज का चौथा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था और अब आखरी मैच भी कीवी टीम ने जीत लिया।

PAK vs NZ: इसी के साथ यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर जाकर समाप्त हुई। सीरीज के इस आखरी मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने भयंकर तूफ़ानी शुरुआत की, लेकिन बाबर जल्दी आउट हो गए। वहीं मोहम्मद रिजवान ने शानदार 98 रनों की पारी खेली, मगर ये पारी भी टीम को हार से नहीं बचा सकी।

चैपमेन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

Pak Vs Nz: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में दी करारी मात
Pak Vs Nz: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में दी करारी मात

गौरतलब है कि कल के मैच में टारगेट का पीछा करने उतरे कीवियों की शुरुआत बहुत ही खराब हुई। शुरू में धड़ाधड़ विकेट गिरने के बाद मार्क चैपमेन (Mark Chapman) ने जैसे-तैसे पारी को संभाला और कीवियों के स्कोर आगे बढ़ाया। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई की और मैच को पाक के जबड़े से छिन लिया। चैपमेन ने इस पारी में 57 गेंद में नाबाद 104 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के भी ठोके। वहीं उनको इस शानदार पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। इसके साथ-साथ पूरी सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला।

 

इसे भी पढ़ें:- “वो महेंद्र सिंह धोनी की तरह…” युजवेंद्र चहल ने संजू सैमसन की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, धोनी को लेकर कही ये बात

“दीदी ने गधों की फौज बनाई है”, दिल्ली के खिलाफ 145 के लक्ष्य में भी औंधे मुंह गिरी हैदराबाद, तो जमकर उड़ा काव्या मारन का मजाक