Pak Vs Sl After The Defeat From India, Pakistan Called These 2 Dangerous Players To Sri Lanka, Now The Playing Xi Is Like This

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) सब अपने आखिरी चरण के अंतिम मैचों की तरफ बढ़ चुका है। सुपर 4 की चारों टीमों का एक-एक मुकाबला बचा हुआ है। जिसमें आज पाकिस्तान की टीम श्रीलंका की क्रिकेट टीम (PAK vs SL) से भिड़ने जा रही है। यह मुकाबला दोपहर 3:00 बजे से कोलंबो में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो के जैसा है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश करेगी और भारत के साथ सीधा मुकाबला खेलने वाली है। लेकिन, इस मैच से पहले पाक टीम में कई तरह के बदलाव किए गए हैं।

पाकिस्तान ने किया टीम में बदलाव

Pakistan Team
Pakistan Team

आपको बताते चलें कि श्रीलंका (PAK vs SL) के साथ होने वाले इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पांच बड़े बदलाव किए हैं। जिसमें फखर जमान, सलमान अली आगा, हारिस रऊफ, नसीम शाह और फहीम अफरश इस मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। तेज गेंदबाज नसीम शाह चोट के कारण एशिया कप 2023 से ही बाहर हो चुके हैं। उनके स्थान पर जमान खान टीम से जुड़े हैं। हालांकि पाकिस्तान की ओर से मैच से पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया गया है।

श्रीलंका और पाकिस्तान (PAK vs SL) के बीच होने वाले इस महत्वपूर्ण मैच के लिए पाकिस्तान की टीम में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस, तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर, तो वहीं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सऊद शकील, तेज गेंदबाज जमान खान तथा स्पिन व ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज की इस मैच में प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है। अब यह तमाम खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में कितना प्रभाव छोड़ते हैं, ये तो देखने वाली बात होने वाली है।

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग 11

Pakistan Team Playing 11
Pakistan Team Playing 11

गौरतलब है कि पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच होने वाला यह मैच किसी सेमीफाइनल से कम भी नहीं है, क्योंकि इस मैच को जीतने वाली टीम एशिया कप के फाइनल में प्रवेश करने वाली है। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के सुपर 4 की अंक तालिका में दो-दो अंक हैं और इस तरह से गुरुवार को होने वाला मुकाबला एक तरह से नॉकआउट मैच बन चुका है, जिसमें जीत हासिल करने वाली टीम 17 सितंबर 2023 को होने वाले फाइनल में भारतीय टीम से भिड़ेगी।

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग 11:-

मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान और शाहीन शाह अफरीदी।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: उपकप्तानी के घमंड में चूर हुए हार्दिक पंड्या, लाइव मैच में सूर्यकुमार यादव से की बदतमीजी, तो भावुक हुए सूर्या

भारत-बांग्लादेश मुकाबले से पहले ही घर लौटा ये खूंखार खिलाड़ी, नहीं खेलेगा अब एशिया कप का कोई मैच, फैंस का टूटा दिल

"