Pakistan-Beat-Hong-Kong-By-68-Runs-Entered-Asian-Games-Semfinals-Will-Face-Team-India-On-This-Day

Asian Games: पाकिस्तान और हांगकांग (PAK vs HKG) के बीच एशियन गेम्स (Asian Games) का क्वार्टर फाइनल खेला जा रहा था। इस मैच को पाक टीम ने 68 रनों से जीत लिया। बता दें कि पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 160 रन बनाए थे। जवाब में हांगकांग की पूरी टीम 18.5 ओवर में केवल 92 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से खुशदिल शाह ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने एशियन गेम्स 2022 के फाइनल में जगह बना ली।

पाकिस्तान ने पहले खेलकर बनाए थे इतने रन

Pak Vs Hkg
Pak Vs Hkg

चीन के ग्वांगझू में चल रहे 19वें एशियन गेम्स (Asian Games) में आज यानि 3 अक्टूबर को पाकिस्तान और हांगकांग (PAK vs HKG) की टीमें क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। टॉस जीता था हांगकांग की टीम ने और उन्होंने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके 5 विकेट केवल 54  रनों पर गिर गए। हालांकि आखिर में आमेर जमेल के 16 गेंदों में 41 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में 160 रनों का स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: मैच टाई होने पर अब कुछ ऐसे निकलेगा रिजल्ट, ICC ने वर्ल्ड कप से पहले बदल डाला सबसे बड़ा नियम

पाकिस्तान ने हांगकांग को 68 रनों से रौंदा

Pak Vs Hkg
Pak Vs Hkg

पाकिस्तान द्वारा एशियन गेम्स (Asian Games) के क्वार्टर फाइनल में मिले 161 रनों के जवाब में हांगकांग की बल्लेबाजी काफी खराब रही। उनकी टीम की तरफ से सबसे अधिक रन बाबर हयात (29 रन) बनाए। हालांकि उन्हें छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। बता दें कि उनकी टीम के 6 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। पाकिस्तान की गेंदबाजी की अगर बात करें तो खुशदिल शाह ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा कासिम अकरम ने भी दो विकेट चटकाए। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान एशियन गेम्स (Asian Games) के सेमीफाइनल में पहुंच गई।

वर्ल्ड कप में रोहित-गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी ठोकेगा सबसे ज्यादा शतक, सहवाग ने अपने ही दुश्मन का लिया नाम

"