Pakistan Cricket Board Took A Big Step To Defeat Bcci

Pakistan Cricket Board: इंडियन प्रीमियर लीग की देखा देखी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने भी अपनी टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की शुरुआत की। मगर वे आईपीएल जितनी सफल नहीं हो सकी। हालांकि, अब पीसीबी ने बीसीसीआई को पछाड़ने के लिए बड़ा फैसला लिया है और संभवतः पीसीबी के इस फैसले से क्रिकेट जगत का नक्शा बदल जाएगा। आइये आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है और बीसीसीआई (BCCI) से आगे निकलने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड क्या योजना बना रहा है।

पाकिस्तान में खेली जाएगी नई लीग

Pakistan Cricket Board
Pakistan Cricket Board

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने लीग क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पीसीबी टी10 लीग का आयोजना करने की योजना बना रहा है। इसके लिए बोर्ड ने पाकिस्तानी सरकार से अनुमति मांगी है। गौरतलब है कि यूएई में पहले से आबू धाबी टी10 लीग खेली जा रही है और यह लीग बीते 6 सीजन से काफी कामयाब रही है। शायद यही वजह है कि पीसीबी भी इसमें हाथ आजमाना चाहता है।

एक समाचार एजेंसी के साथ बातचीत करते हुए एक सूत्र ने बताया, “पीसीबी की क्रिकेट प्रबंधन समिति 24 से 28 जनवरी तक टी10 लीग कराना चाहती है। वह यह भी चाहती है कि सारे अनुबंधित खिलाड़ी इसमें भाग लें। मसला यह है कि कुछ खिलाड़ी यूएई में अमीरात इंटरनेशनल टी20 लीग खेलने वाले हैं और कुछ बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) खेलेंगे।”

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: रोहित शर्मा ने छोड़ी मुंबई इंडियंस, ट्विटर पर भी किया अनफॉलो

पूर्व खिलाड़ियों ने जाहिर की आपत्ति

Psl
Psl

पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन के पक्ष में नहीं हैं। पूर्व टेस्ट स्पिनर इकबाल कासिम का कहना है कि “टी10 लीग की क्या जरूरत है। वैसे ही टी20 क्रिकेट ने खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब करके रखा है।” वहीं, पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मोहसिन खान ने कहा, “पहले ही खिलाड़ी सिर्फ टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं और ऐसे में टी10 को बढ़ावा देने से दिक्कतें और बढ़ जाएंगी।”

आपको बता दें कि 18 फरवरी से पाकिस्तान सुपर लीग की भी शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में पीसीबी (Pakistan Cricket Board) इससे पहले केवल 5 दिनों के अंदर टी10 लीग को सम्पन्न करने की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल से पहले इन खिलाड़ियों पर बीच मैदान पर रोहित शर्मा ने दिखाया है गुस्सा

"