Pakistan Cricket: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे पुरानी और बड़ी क्रिकेट लीग है। इसकी देखा देखी में कई अन्य क्रिकेट खेलने वाले देशों ने भी अपनी टी20 लीग शुरू की, लेकिन कोई भी आईपीएल जितना सफल नहीं हो सका। हमारे पडोसी देश पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन किया जाता है, लेकिन भारतीय लीग के सामने यह भी फीकी नजर आती है। मगर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है, जिसे उनके लिए खतरनाक बताया जा रहा है।
IPL के साथ होगा PSL का आयोजन
दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया में चल रही ख़बरों के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से सीधी टक्कर लेने की योजना बना रहा है। वे पीएसएल का आयोजन आईपीएल के साथ – साथ कराने पर विचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान विश्व में लगभग कहीं कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। ऐसे में पीसीबी भी इसका फायदा उठाना चाहता है। मगर यह उनके लिए घाटे का सौदा भी साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें : ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं ऋषभ पंत के करियर का अंत, इतना आसान नहीं विकेटकीपर के लिए टीम में जगह बना पाना
PCB को हुआ नुकसान
इंडियन प्रीमियर लीग में दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेलते हैं, लेकिन यह दोनों लीग एक साथ होती है, तो अधिकतर खिलाड़ी अधिक पैसे और गेम क्वालिटी को देखते हुए आईपीएल को चुनेंगे। यह पाकिस्तान सुपर लीग और उनके क्रिकेट बोर्ड दोनों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। शुरूआती ख़बरों के अनुसार पीएसएल का अगला सीजन 10 अप्रैल से 25 मई के बीच खेला जा सकता है।
पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम?
इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास है। मगर बताया जा रहा है कि बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता है। वे टूर्नामेंट को हायब्रिड मॉडल में आयोजित करवाने के मूड में हैं। दूसरी तरफ पीसीबी किसी भी सूरत में ऐसा नहीं चाहता है। ऐसे में देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या अपडेट आता है।
यह भी पढ़ें : VIDEO : बाप रे! ये है दुनिया की सबसे बड़ी 100 साल पुरानी चारपाई, 50 लोग एक साथ फरमा सकते हैं आराम