PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीता पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने समाचार लिखे जाने तक 30 ओवर में दो विकेट खोकर 171 रन बना लिए थे। इस मैच के दौरान घटी एक चौंकाने वाली घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल अंपायर ने लाइव मैच के दौरान 30 यार्ड के घेरे को कम किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे
रावलपिंडी स्टेडियम में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) दूसरे वनडे में आमने-सामने हैं। टॉस जीता पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने समाचार लिखे जाने तक 29 ओवर में दो विकेट खोकर 162 रन बना लिए थे। डेरिल मिचेल 67 और कप्तान टॉम लेथम 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। पाकिस्तान की गेंदबाजी की अगर बात करें तो हारिस राउफ ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 42 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनकी ही बदौलत पाकिस्तान न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके देने में असफल रही।
लाइव मैच में पाकिस्तान की हुई बेइज्जती
पांच एकदिवसीय मैचों की श्रंखला का दूसरे वनडे में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) की आपस में भिड़ंत है। बता दें कि पहले वनडे में पाकिस्तान ने कीवियों को पांच विकेट से हराकर श्रंखला में 1-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच के दौरान घटी एक चौंकाने वाली घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
दरअसल इस मैच में अंपायरिंग कर रहे अलीम डार और पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने लाइव मैच के दौरान 30 यार्ड के घेरे को कम करते हुए नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना ने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की छवि धूमिल करने का काम किया है।
यहां देखें वीडियो:
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) April 29, 2023