Pakistan-Cricket-Team-Can-Do-This-Shocking-Thing-In-The-Great-Match-With-Team-Iindia

Pakistan Cricket Team: अक्सर यह कहा जाता है कि खेल के मैदान को खेल का मैदान ही रहने देना चाहिए। उसे कभी भी जंग का मैदान नहीं बनने देना चाहिए। लेकिन, कभी-कभी कुछ खिलाड़ी अपने देश प्रेम में इतना लीन हो जाते हैं कि वह खेल को भी जंग का मैदान बना देते हैं। इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) कुछ इसी तरह की हरकत करने में लगी हुई है। जिसको लेकर हर तरफ आलोचना भी हो रही है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग तो भारत-पाक मैच को ही बॉयकोट करने की मांग कर रहे हैं।

Pakistan Cricket Team ने खेल को बनाया जंग

Pakistan Team
Pakistan Team

आपको बताते चलें कि भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान के बीच सन 1947 के बाद से ही कभी रिश्ते सही हुए ही नहीं। दोनों देशों की जनता दिखने में और रहने में बिल्कुल एक-जैसी है। लेकिन, सच में काफी ज्यादा फर्क है। हाल ही में इजरायल और हमास के तमाम आतंकियों के बीच चल रहे युद्ध के दौरान भी यह दोनों देश बंटे हुए हैं। जिसका प्रभाव पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) पर भी देखने को मिल रहा है। क्योंकि, हाल ही में पीसीबी के अध्यक्ष ने कहा कि उनके पाकिस्तानी खिलाड़ी दुश्मन देश में गए हैं।

भारत में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का स्वागत ऐसे हुआ मानों जैसे वर्षों बाद कोई दामाद अपने ससुराल आया है। लेकिन इस स्वागत के बदले में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के खिलाड़ियों ने भारत को एक ऐसा तमाचा लगाया है, जो सही में आलोचना के हकदार भी है। सोशल मीडिया पर अब एक घटना काफी ज्यादा वायरल हो रही है। इसके बाद अनुमान यही लगाया जा रहा है कि अहमदाबाद के स्टेडियम रणभूमि में बदल जाएगा। जहां भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच 14 अक्टूबर को मैच होने वाला है।

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की यह हरकत

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

गौरतलाप है कि इजरायल और हमास के आतंकियों के बीच चल रहे युद्ध में भारत जहां इजरायल के साथ है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान गाजा पट्टी के लोगों के साथ है, यह वही गाजा पट्टी और फिलिस्तीन है, जिसने हमास को संरक्षण दे रखा है। जिसके कारण सैंकड़ों मासूमों की जान जा रही है। इसका एक ताजा उदाहरण पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पेश किया है।

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में शानदार शतक लगाने के बाद बीच मैदान में सबसे पहले तो नमाज पढ़ी और उसके बाद मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार को भी गाजा पट्टी के लोगों को समर्पित कर दिया और कहा कि यह शतक मेरा गाजा के बहन भाइयों के नाम है।

 

इसे भी पढ़ें:- टीम इंडिया से बाहर हुए संजू सैमसन ने लिया बड़ा फैसला, अब इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट, बनाए गए कप्तान 

विजय शंकर से भी फूंटी किस्मत लेकर पैदा हुए हैं ये 3 खिलाड़ी, डेब्यू कराने के बाद भी राहुल द्रविड़ नहीं दे रहे भाव

"