Pakistan-Cricket-Team-Player-Asked-For-Help-From-Pm-Modi

पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket Team) के हालत कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। उनकी टीम को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मैनेजमेंट में अलग अलग तरह के घोटालों की ख़बरें भी सामने आ रही हैं।

इसी बीच पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मदद के लिए हाथ फैलाए हैं। साथ ही उन्होंने अपने देश में चल रहे काले कारनामों की पोल भी पूरी दुनिया के सामने खोल दी है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने फैलाए मदद के लिए हाथ

Danish Kaneria
Danish Kaneria

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से मदद की गुहार लगाई है। उन पर 2012 में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कनेरिया पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था। अब इसी बैन को हटाने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पीएम मोदी और बसीसीआई से मदद मांगी है।

आपको बता दें दानिश कनेरिया पिछले कुछ समय से अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पाकिस्तान का घिनोना चेहरा पूरी दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैसे हिन्दू होने के कारण पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) में उनके साथ भेदभाव किया जाता था। साथ ही उन्होंने दावा किया कि हिन्दू होने के कारण ही उन पर से बैन नहीं हटाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: VIDEO : श्रेयस अय्यर को लगी शॉर्ट बॉल की बीमारी, दोहराई अपनी पुरानी गलती, तो कैफ ने भी पीटा माथा

दानिश कनेरिया ने पीसीबी पर साधा निशाना

Danish Kaneria
Danish Kaneria

भारतीय न्यूज़ चैनल आजतक के साथ बातचीत करते हुए दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर जमकर निशाना साधा है। दानिश ने कहा कि अगर उन्होंने अपना धर्म बदल लिया होता, तो शायद उन्हें टीम (Pakistan Cricket Team) का कप्तान भी नियुक्त कर दिया जाता। मगर उन्होंने अपने धर्म को खेल से ऊपर रखा और इसलिए वे कई चीजों में काफी पीछे रह गए।

42 साल के दानिश ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में लोगों की सिफारिशें चलती हैं, वहां टैलेंट की कोई इज्जत नहीं है। साथ ही उन्होंने पीसीबी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बोर्ड और साथी खिलाड़ियों की ओर से उन पर कई बार दबाव बनाया गया कि वे इस्लाम स्वीकार कर लें। हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया।

शाहिद अफरीदी पर भी लगाए गंभीर आरोप

वर्ल्ड कप 2023 में लगातार मिलती हार के बीच पाकिस्तान टीम के इस खिलाड़ी ने Pm मोदी के आगे फैलाए हाथ, बोला - 'मुझे इन लोगों से बचा लो..' 
Shahid Afridi

दानिश कनेरिया ने अपने साथी खिलाड़ी शाहीद अफरीदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शाहिद और अन्य साथी खिलाड़ी लगातार उनपर धर्म बदलने का दबाव डालते थे और उनसे नमाज पढ़ने को कहते थे। दूसरी तरफ उन्होंने पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की सराहना की। उन्होंने कहा कि टीम में जब तक इंजमाम उल हक थे, तब तक सबकुछ ठीक था। वहीं, बाकि खिलाड़ियों से अलग शोएब अख्तर हमेशा उनका सपोर्ट करते थे और खेल पर फोकस करने की सलाह दिया करते थे।

यह भी पढ़ें:  VIDEO: LBW होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, तो पत्नी रितिका-भाभी रिवाबा खुशी से झूमी, उछल-कूद कर मनाया जश्न