Pakistan: क्रिकेटरों के बारे में आमतौर पर उनके खेल, रिकॉर्ड और उपलब्धियों की चर्चा होती है, लेकिन कभी-कभी उनके खान-पान की आदतें भी सुर्खियां बन जाती हैं। पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम से जुड़ा एक ऐसा ही मजेदार किस्सा सामने आया है, जिसमें बताया गया कि दो पाकिस्तानी खिलाड़ी इतने बड़े फूडी हैं कि एक दिन में 11 लोगों जितना खाना खा जाते हैं। तो आइए जानते है कौन है ये दो पाकिस्तानी खिलाड़ी….
Pakistani खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा

दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान यह किस्सा साझा किया था। उन्होंने कहा कि उनकी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी थे, जिनकी भूख देखकर हर कोई हैरान रह जाता था। शोएब के मुताबिक, एक खिलाड़ी ने तो एक दिन में इतना खा लिया जितना 11 लोग भी मिलकर नहीं खा पाते। हालांकि उन्होंने नाम साफ तौर पर नहीं बताया, लेकिन इशारों में यह चर्चा मिस्बाह उल हक से जुड़ी मानी जाती है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की जर्सी में छुपा है टेक्नोलॉजी का कमाल, ऐसे बनती है फैब्रिक से लेकर डिजाइन तक, जानिए सब
सहवाग ने भी ली चुटकी
इससे जुड़ा एक मजेदार वाकया भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी सुनाया था। और पाकिस्तानी टीम की जमकर टांग खींची थी। सहवाग ने कहा था कि एक बार पाकिस्तान (Pakistan) टीम खाने में देगची भर बिरयानी लेकर आई थी। बिरयानी इतनी ज्यादा थी कि पूरी टीम खाने के बाद भी काफी हिस्सा बच गया।
उन्होंने मजाक में कहा कि अगर शोएब अख्तर और मिस्बाह उल हक अकेले बैठ जाते, तो शायद बाकी खिलाड़ियों का हिस्सा भी चट कर जाते।
बिरयानी, निहारी और हलीम है बेहद पसंद
खबरों के मुताबिक, शोएब अख्तर और मिस्बाह उल हक को बिरयानी, निहारी और हलीम जैसी पारंपरिक डिशें बेहद पसंद थीं। टीम के टूर के दौरान जब भी होटल में ये पकवान बनते, तो ये दोनों खिलाड़ी सबसे पहले टेबल पर पहुंच जाते। पाकिस्तानी मीडिया ने भी कई बार खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठाए हैं और इसे उनकी खानपान की आदतों से जोड़ा है।
यह भी पढ़ें: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को अब छोड़ देना चाहिए क्रिकेट, शरीर ने भी छोड़ दिया है साथ